chetan sakariya-career

पिछले 8 महीनों में भारत के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के करियर ने काफी ऊंचाईयां हासिल कर ली हैं। सकारिया को पहले राजस्थान और फिर श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की ओर से भी खेलने का मौका मिला। इस युवा पेसर को जब भी मौका मिला है, उसने खुद को साबित करके दिखाया है। अब युवा पेसर ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेलने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए खास चार्ट पेपर के बारे में बताया है।

राहुल सर देते हैं एक चार्ट

chetan sakariya

दिग्गज राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। दौरे पर अलग-अलग फॉर्मेट में 13 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला था, उसमें Chetan Sakariya का नाम भी शामिल था। अब सकारिया ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में राहुल द्रविड़ की कोचिंग के बारे में बताया,

“राहुल सर सबसे पहले आपको कंफर्टेबल फील करवाते हैं फिर आपको एक चार्ट बनाकर देते हैं जिसमें लिखा होता है कि आप ऐसे प्लेयर हो, आपमें ये पॉजिटिव चीजें हैं, इस क्षेत्र में आप काफी अच्छे हो। आप इन चीजों के ऊपर ही फोकस करो। राहुल सर बोलते हैं कि हर खिलाड़ी एक जैसा नहीं होता, उन्होंने मुझे यही समझाया कि हर गेंदबाज की अपनी स्टाइल होती है और उसकी अपनी ताकत होती है।”

द्रविड़ ने पहले ही दे दिए थे खेलने के संकेत

श्रीलंका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे मैच में बड़े बदलाव किए थे। टीम के पास 2-0 की बढ़त थी, तो कोच राहुल द्रविड़ ने 5 खिलाड़ियों को डेब्यू कैप देकर खेलने का मौका दिया था। उनमें एक नाम तेज गेंदबाज Chetan Sakariya का भी शामिल था। अब सकारिया ने नीली जर्सी में खेलने को लेकर बताया,

“राहुल सर ने एक दिन पहले ही खेलने के संकेत दे दिए थे। दूसरा वनडे खत्म होने के बाद जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में नहीं थे वो अपनी डेली प्रैक्टिस कर रहे थे, तब राहुल सर ने कहा था कि तीसरे वनडे में बड़े बदलाव होने की संभावनाएं है उसके लिए तुम तैयार रहना। तब मैं समझ गया कि तीसरे वनडे में मुझे मौका मिलने वाला है और मैंने उसी समय से अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी। फाइनली मुझे ग्राउंड में पहुंचकर पता चला कि मैं वनडे में डेब्यू करने वाला हूं, राहुल सर ने सबको खुद जाकर बताया था जो तीसरा वनडे खेलने वाले थे।”

गेंदबाजी स्पीड बढ़ाने पर कर रहा हूं काम

Chetan Sakariya

चेतन सकारिया ने आईपीएल 2021 के शुरुआती 7 मैचों में 7 विकेट चटकाए और सभी को प्रभावित किया। अब वह यूएई लेग में भी अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरने की तैयारी में जुटे हुए हैं। Chetan Sakariya ने बताया है कि वह अपनी बॉलिंग स्पीड पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया,

“आईपीएल मेरे लिए और इंट्रस्टिंग और चैलेंजिंग होगा। अब मेरा ध्यान एक कदम आगे चलने पर है। मैं इस समय अपनी बॉलिंग स्पीड बढ़ाने पर काम कर रहा हूं। मैं अभी 132-134 के आस-पास की स्पीड से गेंदबाजी कर लेता हूं। मैंने कई सीनियर प्लेयर्स से बात की है तो उन्होंने मुझे बताया कि एक गेंदबाज अपनी स्पीड को 10kmph तक बढ़ सकता है। बस मेरी कोशिश वही है।”