Team India: खिलाड़ी अक्सर अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए कुछ टोटके आजमाते हुए नजर आते हैं। महान सचिन तेंदुलकर भी इससे वंचित नहीं रहे हैं। ड्रेसिंग रूम में उनके साथ रहने वाले खिलाड़ियों ने खुलासा किया था कि क्रिकेट के भगवान मैदान में उतरने से पहले अपना बाएं पैर का पैड पहले पहना करते थे।
एक और टोटका क्रिकेट में बड़ा प्रचलित है, जिसमें बल्लेबाज अपने साथियों से उधार के बल्ले से खेलते हुए नजर आते हैं। मौजूदा टीम (Team India) में 3 ऐसे खिलाड़ी है जो अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए अपने साथियों का बल्ला इस्तेमाल करते हैं।
बल्ला उधार लेने का टोटका आजमाते हैं Team India के बल्लेबाज
रिंकू सिंह
आईपीएल 2024 के बीच विराट कोहली और रिंकू सिंह (Rinku Singh) की जुगलबंदी काफी ज्यादा वायरल हुई थी। कई ऐसे वीडियो भी सामने आए जब बाएं हाथ के बल्लेबाज विराट से उनका बल्ला उधार मांगते हुए नजर आए। ये पहला मौका नहीं है जब रिंकू ने अपने साथी खिलाड़ी का बल्ला लिया है।
इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2023 में अपने कप्तान नीतीश राणा का बल्ला भी लिया था, ये किस्सा उसी मैच का है जिसमें रिंकू ने 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। मैच के बाद जब उनसे सवाल किया गया तो खुलासा हुआ कि जिससे उन्होंने आखिरी 28 रन जड़े वो बल्ला नीतीश का था।
तिलक वर्मा
तिलक वर्मा (Tilak Varma) की जिंदगी भी उधार के बल्ले से बदल गई थी, साल 2002 में जन्मे तिलक के परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ खास नहीं थी। इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना देखा तो किस्मत ने भी उनका बखूबी साथ दिया। हैदराबाद में कोच सलाम बयाश की उनके ऊपर नजर पड़ी जिसके बाद उन्होंने फ्री में तिलक को कोचिंग देने का फैसला किया।
शुरुआत में तो वर्मा के पास बल्ला खरीदने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने अपने दोस्त से बल्ला उधार लिया। उन्होंने इस मैच में शतक जड़ा और फिर दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब तिलक मुंबई इंडियंस की टीम का अहम हिस्सा है।
साथ ही पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर भारत (Team India) के लिए डेब्यू भी कर चुके हैं। एशिया कप 2023 में उन्हें सिर्फ 1 वनडे मैच खेलने का मौका मिला। टी20 में अबतक वे 16 मैचों में 336 रन बना चुके हैं।
अभिषेक शर्मा
उधर के बल्ले से रन बनाने का हालिया उदाहरण अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) है, जिन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया है। 6 जुलाई को शुरू हुई शृंखला के पहले मैच में अभिषेक 4 गेंदों के बावजूद बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसके बाद अगले मैच में उन्होंने सीरीज के कप्तान और अपने बचपन के दोस्त शुभमन गिल का बल्ला उधार लिया।
बस फिर क्या था अभिषेक ने 46 गेंदों में शतक जड़ डाला जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे। मैच के बाद बातचीत के दौरान शर्मा ने खुलासा किया था कि वो बल्ला शुभमन का था। ये ऐसा उन्होंने पहली बार नहीं किया बल्कि जब भी उनके रनों का सूखा आ जाता है टतो वे गिल के बल्ले से खेलते हैं।