Team India: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 श्रृखंला गवांने के बाद भारतीय टीम 15 अगस्त को आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. हालांकि इस सीरीज़ में भारतीय टीम की तस्वीर थोड़ी अलग दिखाई देगी. बोर्ड ने इस सीरीज़ के लिए कई युवा चेहरों को टीम में शामिल किया है, जो पहली बार टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना पर्दापण करते हुए नज़र आ सकते हैं. टीम इंडिया के स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल है, जिसे रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ आयरलैंड से लौटने के बाद संन्यास के लिए मजबूर कर सकते हैं.
18 अगस्त से शुरु हो रहा है दौरा
टीम इंडिया (Team India)आयरलैंड के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ का अभियान 18 अगस्त से करने जा रही है. जिसका आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का कप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है, जो लंबे समय से टीम से दूर चल रहे थे. वहीं जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में कई नए सितारे शामिल किए गए हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था, उन्ही में से एक शिवम दुबे का भी नाम शामिल हैं .
इस वजह से संन्यास ले सकता है Team India का ये खिलाड़ी
हम बात कर रहे हैं शिवम दुबे की, जिन्हें आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. हालांकि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 16 मैच की 14 पारी में 37.36 की औसत के साथ 411 रन बनाए थे.
अगर शिवम दुबे आयरलैंड दौरे पर शानदार खेल नहीं दिखाते हैं तो वह लौटने के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि टीम इंडिया (Team India) में कई युवा खिलाड़ी हैं जो बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. ऐसे में शिवम को शानदार प्रदर्शन ना करना महंगा साबित हो सकता है. इसके अलावा उन्हें संन्यास के लिए मजबूर भी होना पड़ा सकता है.
शिवम दुबे का करियर
साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India)के लिए अपना डेब्यू करने वाले शिवम दुबे ने 1 वनडे मैच में 9 रन बनाए हैं. इसके अलावा 13 टी-20 मैच में इस बल्लेबाज़ ने 105 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल 2023 में 51 मैच में 1106 रन बनाए हैं. अगर वह खुद को आयरलैंड दौरे प्रभावित नहीं कर सके तो यह सीरीज़ उनके लिए आखिरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा