Team India: मौजूदा समय में भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हा. अजीत अगकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को तरजीह दे रही है. हाल ही में खेली गई कई सीरीज़ में भारतीय युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया, जिसमें कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर भी दिखाया. टीम इंडिया से खेलने के बाद हर खिलाड़ी लाइम लाइट का हिस्सा ज़रूर होता है. ऐसे में उनके जमकर इंटरव्यूज़ भी होते हैं. हाल ही में एक धाकड़ बल्लेबाज़ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया और खुद को बजरंग बली का सबसे बड़ा भक्त बता दिया है.
बजरंग बली का भक्त हैं Team India के ये बल्लेबाज़
दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India)के उभरते हुए 24 साल के खुंखार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh)की, जिन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में मौका दिया गया था. रिंकू सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है और खुद को बजरंग बली का भक्त बताया है. इसके अलावा वे बजरंग बली के गाने सुनते रहते हैं. उन्होंने अपनी बात चीत के दौरान कहा, “मैं बजरंग बली का भक्त हूं और मैं उनके गाने अपने रुम में सुनता रहता हूं”.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में किया था प्रभावित
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था और गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में 5 गेंद में लगातार 5 छक्के जड़ सुर्खियां बिखेरी थी और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसके बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए मौका दिया गया था, जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.
इसके अलावा रिंकू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेली गई टी-20 सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस श्रृंखला में 5 मैच में 52.50 की औसत के साथ 105 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने 175 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रन था.
अब तक ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
रिंकू सिंह ने अब तक भारत के लिए 10 टी-20 मैच में प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने 60 की औसत के साथ शानदार 180 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट का काफी आक्रामक रहा है. उन्होंने अब तक 187.50 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ वनडे से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर, एक साथ टीम से बाहर हुए 5 दिग्गज खिलाड़ी