आयरलैंड के खिलाफ टी20 के लिए B टीम का ऐलान, पृथ्वी शॉ बने कप्तान, विजय शंकर की वापसी, शाहरूख खान को मिला बड़ा मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India B team announced for T20 against Ireland Tour, Prithvi Shaw may get captaincy

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम (Team India) को एक महीने के लिए आराम दिया है। लगभग छह महीने लगातार क्रिकेट खेलने के बाद खिलाड़ियों को रेस्ट मिला है। लेकिन यह ब्रेक खत्म होने के बाद टीम फिर से बैक टू बैक क्रिकेट खेलती हुई नजर आएगी। जहां टीम जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर होगी तो वहीं भारतीय टीम बी आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। तो चलिए जानते हैं कि आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है?

आयरलैंड के खिलाफ Team India B ये खिलाड़ी हो सकती है शामिल

Prithvi Shaw: Team India

दरअसल, आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कुछ महीने पहले भारत के आयरलैंड दौरे की घोषणा की थी। जहां बोर्ड ने बताया था कि भारतीय खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज 18 से 23 अगस्त के बीच यह सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन अगर यह सीरीज खेली जाती है तो इसके लिए भारतीय टीम बी (Team India) का ऐलान किया जाएगा। जिसकी कप्तानी की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के हाथों में हो सकती है।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली होंगे बाहर, सरफराज-यशस्वी को मौका मिलना तय, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

ऐसी हो सकती है Team India B

Ruturaj Gaikwad: Team India

पृथ्वी शॉ भले ही आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन रणजी ट्रॉफी 2022-23 में उनके बल्ले ने खूब तबाही मचाई थी। ऐसे में उम्मीद है कि वह भारतीय टीम बी (Team India) की अगुवाई कर सकते हैं। उनके अलावा आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, नीतीश राणा और विजय शंकर को भी टीम में जगह मिल सकती है। इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल के 16वें संस्करण में विस्फोटक प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

Team India B में यह खिलाड़ी बना सकता है जगह

Umran Malik

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रिंकू सिंह ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले ने खूब आग उगली थी। लिहाजा, रिंकू सिंह को भारतीय टीम बी (Team India) में जगह मिल सकती है। मुंबई इंडियंस के धाकड़ गेंदबाज आकाश माधवाल और पंजाब किंग्स के तेजतर्रार गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी इस टीम में नजर आ सकते हैं। इनके अलावा शाहरुख खान, उमरान मलिक, मोहसिन खान, जितेश शर्मा और ईशान किशन भी आयरलैंड के लिए रवाना हो सकते हैं।

आयरलैंड के खिलाफ संभावित Team India B

पृथ्वी शॉ (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकु सिंह, नितिश राणा, विजयशंकर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, आकाश माधवाल, उमरान मलिक, मोहसिन खान, शाहरूख खान, वरुण चक्रवर्ती।
Ireland National Cricket Team Shahrukh Khan Prithvi Shaw indian cricket team vijay shankar IRE vs IND ireland cricket board team india