ODI वर्ल्ड कप: वनडे विश्व कप नजदीक आ रहा है. अक्टूबर नवंबर के महीने में विश्व कप का आयोजन भारत में होना है. वनडे क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारी शुरु कर दी है. भारतीय टीम ने भी विश्व कप को लेकर बीसीसीआई के सामने एक महत्वपूर्ण मांग रखी है. टीम इंडिया (Team India) की ये मांग विश्व कप (ODI World Cup 2023) में काफी अहम साबित हो सकती है वहीं विपक्षी टीमों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. आईए जानते हैं टीम इंडिया मैनेजमेंट ने ODI वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई (BCCI) से क्या मांग रखी है?
ODI वर्ल्ड कप में इन देशों के खिलाफ चाहिए स्पिन पिच
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'टीम इंडिया मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से मांग की है कि ODI वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए स्पिन और टर्निंग पिच वाले वेन्यू उपलब्ध कराए जाए. इस मांग के पीछे टीम का तर्क ये है कि जब वे इन देशों में कोई टूर्नामेंट खेलने जाते हैं तो वहां का क्रिकेट बोर्ड तेज और बाउंसी पिचों का निर्माण कराता है.'
क्या होगा फायदा?
स्पिन ट्रैक बनाने की मांग टीम इंडिया (Team India) के लिए फायदेमंद है. जैसा हम सबको पता है कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम स्पिन ट्रैक पर बल्लेबाजी करते हुए असफल साबित होती है. न सिर्फ भारत में बल्कि ये चारों टीमें पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में भी संघर्ष करती दिखाई देती हैं. ऐसे में ODI वर्ल्ड कप के दौरान ये टीमें स्पिन ट्रैक पर जहां मुश्किल में रहेंगी वहीं भारतीय टीम को फायदा होगा.
पिच को लेकर मच सकता है बवाल
टीम इंडिया ने ODI वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई से स्पिन ट्रैक को बनाने की मांग तो कर दी है. अगर वास्तव में बीसीसीआई ने ऐसा कर दिया तो विश्व के दौरान या बाद इस मुद्दे पर बवाल होना तय है. बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंडिया में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी जिसमें उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. नागपुर, दिल्ली और इंदौर में स्पिन के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम संधर्ष करती दिखी खासकर इंदौर की पिच को तो ICC ने भी ऑस्ट्रेलिया के हंगामे के बाद 'खराब' बता दिया था. इसलिए विश्व कप के दौरान भी ऐसा हो इसमें कोई संशय नहीं है.
ये भी पढ़ें- सूर्या-ईशान जैसे खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जगह खा जाएंगे यह 5 युवा धुरंधर, एशिया कप के लिए ठोकी दावेदारी