ENG vs IND: 2 अनुभवी तेज गेंदबाज हुए चोटिल, फिर भी रविचंद्रन अश्विन को नहीं मिला मौका

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG: आर अश्विन से डरे हुए हैं इंग्लिश बल्लेबाज, पिच से छेड़छाड़ की जताई गई उम्मीद!

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत इंग्लिश कप्तान जो रूट के टॉस जीतकर फील्डिंग के फैसले के साथ हुई है। मैच में दोनों ही टीमों में 2-2 बदलाव हैं। Team India की बात करें, इशांत शर्मा व मोहम्मद सिराज के मैच फिट ना होने पर उमेश यादव व शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। मगर हैरानी की बात है कि दो अनुभवी खिलाड़ियों के अनुपलब्ध होने पर भी टीम मैनेजमेंट ने Ravichandra Ashwin को मौका नहीं मिला।

इशांत शर्मा-मोहम्मद शमी नहीं उपलब्ध

ashwin

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा व मोहम्मद शमी इस मैच में फिटनेस संबंधी कारणों के चलते प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह कप्तान विराट कोहली ने टीम में उमेश यादव व शार्दुल ठाकुर को एंट्री दी है। दोनों ही खिलाड़ी चोट से वापसी कर रहे हैं। शार्दुल को इसी दौरे की शुरुआत में इंजरी हुई थी और उमेश तो लंबे वक्त से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

मगर हैरानी की बात ये है कि इशांत व शमी के उपलब्ध ना होने पर ही टीम मैनेजमेंट ने रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को मौका नहीं दिया है। जबकि अश्विन इस मैच में टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते थे।

स्पिन फ्रेंडली होगी ओवल की पिच

ashwin

मैच शुरु होने से पहले ये माना जा रहा था कि टीम मैनेजमेंट रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को चौथे टेस्ट में मौका दे सकते हैं। असल में ओवल की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मदद होती है, जिसके चलते अश्विन को मौका मिलने के चांसेस नजर आ रहे थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर अश्विन को बेंच पर ही रहने दिया।

इस मैच में भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाज व एक स्पिनर रविंद्र जडेजा के साथ मैदान पर उतरी है। मगर हैरानी की बात है कि अश्विन को अब तक इस सीरीज में मौका नहीं मिला है, जबकि उन्होंने इंग्लिश परिस्थितियों में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 4 विकेट चटकाए थे।

इशांत शर्मा मोहम्मद शमी रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड बनाम भारत