ENG vs IND: रद्द हुआ मैनचेस्टर टेस्ट अब कब और कहां खेला जाएगा? अब सामने आई जानकारी

Published - 22 Oct 2021, 05:23 PM | Updated - 24 Jul 2025, 07:03 AM

ENG vs IND: नॉर्टिंघम टेस्ट में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, विराट सेना में इस खिलाड़...

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच रद्द हुए टेस्ट सीरीज के 5वें मैच को अब शेड्यूल कर दिया गया है। ये मैच अगले साल जुलाई में खेला जाएगा, जब Team India इंग्लैंड सीमित ओवर सीरीज खेलने के लिए जाएगी। मगर ये मैच मैनचेस्टर के बजाए एजबेस्टन में आयोजित किया जाएगा और तभी सीरीज का परिणाम सामने आएगा। आखिरी मैच के रद्द होने से पहले Team India सीरीज में 2-1 से आगे थी।

एजबेस्टन में खेला जाएगा आखिरी मैच

team india

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 4 मैच तो सफलतापूर्वक खेले गए थे। मगर 5वें मैच को कोरोना वायरल के चलते रद्द कर दिया गया था। मगर बीसीसीआई इस मैच को रीशेड्यूल कराने में सफल रहा। बचा हुआ आखिरी टेस्ट मैच अगले साल इंग्लैंड दौरे पर खेला जाएगा, जब Team India और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवर सीरीज खेली जाएंगी। ईसीबी ने मीडिया को भेजे बयान में कहा,

‘शेड्यूल में जटिलताओं के चलते और पूर्व-नियोजित कार्यक्रमों के कारण, यह टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में आयोजित नहीं किया जा सकेगा। इससे टेस्ट पिच तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं बचेगा।’

2-1 से सीरीज में आगे है Team India

India team
Team India

Team India और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच रद्द ना हुआ होता, तो टीम इंडिया इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर थी। भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी। इतना ही नहीं टीम जिस फॉर्म में थी, उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा की वह मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मैच में जीत की प्रबल दावेदार होती।

मगर भारतीय खेमे में कोरोना मामले मिलने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से मना कर दिया था। आखिर में मैच को रद्द कर दिया गया था। अब विराट एंड कंपनी के पास अच्छा मौका होगा, कि वह रीशेड्यूल हुए आखिरी मैच को जीतकर सीरीज को 3-1 से जीतकर इतिहास रच दें।

नया शेड्यूल

5वां टेस्ट: एजबेस्टन, 1-5 जुलाई

पहला टी20 मैच: एजेस बाउल, 7 जुलाई

दूसरा टी20: एजबेस्टन, 9 जुलाई

तीसरा टी20: ट्रेंट ब्रिज, 10 जुलाई

पहला वनडे: द ओवल, 12 जुलाई

दूसरा वनडे: लॉर्ड्स, 14 जुलाई

तीसरा वनडे: ओल्ड ट्रैफर्ड, 17 जुलाई

Tagged:

ECB