शिखर धवन की कप्तानी वाली Team India श्रीलंका पहुंच चुकी है। राजधानी कोलंबो पहुंची टीम को 13 जुलाई से दौरे का आगाज करना है। कोलंबो पहुंचे भारतीय खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ को 3 जुलाई तक क्वारेंटीन रहना होगा, उसके बाद ही वह मैदान पर उतर सकेंगे। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम से वनडे व T20 सीरीज में सफलता हासिल करने की उम्मीद की जा रही हैं, क्योंकि भले ही ये भारत की 'बी' टीम है, मगर इसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं।
श्रीलंका पहुंची Team India
📸 India National team led by Shikhar Dhawan, arrived in Sri Lanka for a limited-overs series 🛬 #SLvIND pic.twitter.com/vt9NOsTflf
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 28, 2021
Team India सोमवार शाम श्रीलंका पहुंच गई है। सीरीज का आगाज 13 जुलाई से होना है, मगर इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ को 3 जुलाई तक क्वारेंटीन में रहना होगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर भारतीय टीम की तस्वीरें शेयर करते हुए जानकारी दी है कि शिखर धवन की कप्तानी वाली Team India सीमित ओवर सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका पहुंच गई है। इन तस्वीरों में शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव कोच राहुल द्रविड़ सभी नजर आ रहे हैं।
इस दौरे पर भारत को पसंदीदा माना जा रहा है और साथ ही फैंस कुलदीप व चहल की स्पिन जोड़ी को एक साथ मैदान पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। मगर यकीनन कप्तान धवन के सामने सलामी जोड़ी को चुनना मुश्किल होगा, क्योंकि टीम में इसके काफी ज्यादा विकल्प मौजूद हैं।
यहां देख सकते हैं लाइव मैच
एक ओर भारत की टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जिसके एक्शन में आने पर इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। तो वहीं श्रीलंका दौरे पर Team India और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले 3 वनडे व 3 T20I मैचों का प्रसार सोनी के स्पोट्स चैनल Sony TEN 1, Sony TEN 3, Sony TEN 4, Sony SIX पर होगा। साथ ही आप इसे सोनी लिव पर भी लाइव देख सकते हैं। श्रीलंका दौरे के लिए Team India कुछ इस प्रकार है;-
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।
नेट गेंदबाज : ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।
13 जुलाई से शुरु होगी वनडे सीरीज
पहला एकदिवसीय मैच - 13 जुलाई
दूसरा एकदिवसीय मैच - 16 जुलाई
तीसरा एकदिवसीय मैच - 18 जुलाई
पहला T20I मैच - 21 जुलाई
दूसरा T20I मैच - 23 जुलाई
तीसरा T20I मैच - 25 जुलाई