टी20 विश्व कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, कुछ नाम देखकर रह जाएंगे हैरान

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team india-ind vs sl

T20 विश्व कप की तारीखें वक्त बीतने के साथ ही नजदीक आ रही हैं। तमाम क्रिकेट बोर्ड द्वारा मेगा इवेंट के लिए टीम घोषित करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में ही है। वहीं रोहित शर्मा डिप्टी होंगे। इस टीम में रविचंद्रन अश्विन का नाम देखकर यकीनन सभी हैरान हो गए हैं, क्योंकि वह लंबे वक्त से सीमित ओवर क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं थे।

T20 विश्व कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में सौंपी गई है। कोहली पहली बार टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी करने मैदान पर उतरेंगे। इस टीम में रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है। अश्विन का नाम देखकर सभी हैरान होंगे, क्योंकि वह लंबे वक्त से सीमित ओवर क्रिकेट नहीं खेल रहे थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें मेगा इवेंट के लिए चुना है।

इस 15 सदस्यीय टीम में वरुण चक्रवर्ती अक्षर पटेल जैसे स्पिनर्स को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर व दीपक चाहर को स्टैंडबाई के तौर पर चुना गया है।

कुछ इस तरह है टीम इंडिया: विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाई प्लेयर्स: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

पाकिस्तान के साथ होगा भारत का पहला मैच

T20

टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेलने मैदान पर उतरेगी। क्योंकि ये दोनों ही टीमें एक ही ग्रुप में हैं। पिछली बार 2007 में ऐसा हुआ था, जब भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप में एक ही ग्रुप में थी। भारत को 'ग्रुप B' में रखा गया है। इसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम है। वहीं 'ग्रुप A' में फिलहाल इंग्लैंड,  ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज की टीम हैं।

बीसीसीआई विराट कोहली टीम इंडिया