Team India: बीसीसीआई ने 21 अगस्त को एशिया कप 2023 के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. कुल 17 खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 के स्क्वाड में शामिल किया गया है. वहीं आने वाले विश्व कप 2023 के लिए भी टीम इंडिया तैयार हो चुकी है. एशिया कप के बाद विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से किया जा रहा है. मेगा इवेंट का आयोजन की मेज़बानी भारत के कंधो पर हैं. ऐसे में बीसीसीआई भी अपने अुनभवी खिलाड़ियों को विश्व कप 2023 के स्क्वड का हिस्सा बनाएगी. वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया (Team India) में जगह मिलने की पूरी उम्मीद है.
इन बल्लेबाज़ों को मिल सकता है मौका
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India)में सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, जैसे बल्लेबाज़ों को शामिल किया जा सकता है. युवा खिलाड़ियों में शुभमन गिल और ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है.
इन दो खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इशान और शुभमन को एशिया कप 2023 के लिए भी शामिल किया गया है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि दोनों को विश्व कप 2023 की टीम का हिस्सा बनाया जाए. इसके अलावा धमाकेदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 की टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
इन गेंदबाज़ों का नाम है शामिल
विश्व कप 2023 के लिए स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, और रवींद्र जडेजा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ के रूप में शार्दुल ठाकुर,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज, जैसे गेंदबाज़ शामिल हो सकते हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि विश्व कप 2023 के स्क्वाड में उन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जिन्हें एशिया कप के स्क्वाड में शामिल किया गया है. एशिया कप 2023 में चुने गए खिलाड़ी अगर शानदार खेल दिखाते हैं तो उन्हें विश्व कप 2023 के स्क्वाड में मौका मिलना तय है.
विश्व कप 2023 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा