चंडीगढ़ में होने वाले दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, मुंबई इंडिया से खेले 6 खिलाड़ियों को मिला मौका
Published - 10 Dec 2025, 10:48 AM | Updated - 10 Dec 2025, 10:59 AM
Table of Contents
Team India: मंगलवार को कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 101 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 175 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मेहमान टीम केवल 74 रन पर ढेर हो गई।
पहला टी20 जीतने के बाद भारत (Team India) की नजर दूसरे मैच को जीतने पर होगी और उस मैच के लिए भारत का स्क्वाड सामने आ चुका है। न्यू चंडीगढ़ में खेले जाने वाले दूसरे टी20 के लिए मुंबई इंडियंस के छह खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है।
मुंबई इंडिया से खेले 6 खिलाड़ियों को मिला मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) का स्क्वाड सामने आ चुका है, जिसमें आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से खेलने वाले छह प्लेयर्स को मौका दिया गया है। इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं जो अभी भी मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हैं।
वहीं, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी मुंबई इंडियंस के खेमे का हिस्सा रह चुके हैं। कुलदीप जहां 2012 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, तो अक्षर पटेल को 2013 में एमआई खेमे का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, इन दोनों प्लेयर्स को कभी ब्लू आर्मी की जर्सी पहने का मौका नहीं मिला। लेकिन फिर भी उनकी गिनती एक्स एमआई प्लेयर्स में की जाती है।
इन फ्रेंचाइजी के प्लेयर्स को भी मिला मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए न सिर्फ मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, बल्कि आरसीबी, दिल्ली, गुजरात के भी कई धुरंधर खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल हैं। जहां गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है तो वाशिंगटन सुंदर भी इस दल का हिस्सा हैं।
वहीं अभिषेक शर्मा एसआरएच का प्रतिनिधित्व करते हैं तो शिवम दुबे और संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वाड का हिस्सा हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह भी स्क्वाड में शामिल किए गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जितेश शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप और अक्षर पटेल, जबकि केकेआर के हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का हिस्सा हैं।
अंतिम 4 टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या(कप्तान), गिल, अभिषेक, हार्दिक....
चंडीगढ़ में खेला जाएगा दूसरा मैच
पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की मजबूत बढ़त बना ली है। पहले टी20 में टीम इंडिया (Team India) की मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने को मिली, जिसकी बदौलत 175 रन बनाने के बाद भी भारत 101 रन से जीतने में सफल रहा।
वहीं, सूर्या एंड कंपनी का लक्ष्य होगा कि न्यू चंडीगढ़ में स्थित महाराज यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में धमाकेदार जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए। बता दें कि मुल्लांपुर की पिच पर जमकर चौके-छक्के देखने को मिलते हैं, जिसका फैंस खूब लुफ्त उठाते हैं। बता दें कि, यहां की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है, क्योंकि ओस आने के बाद बल्लेबाजी करना यहां बहुत आसान हो जाता है।
Team India का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
दूसरे टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, गंभीर की पर्ची के 3 खिलाड़ी भी शामिल
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर