Team India: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए चुनी गई भारत की B टीम, भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान तो संजू कप्तान
Team India: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए चुनी गई भारत की B टीम, भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान तो संजू कप्तान

Team India: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है, इसके बाद भारत वेस्टइंडीज़ और यूएसए का दौरा करेगी, जहां पर 2 जून से विश्व कप 2024 का आगाज़ होने जा रहा है. इस सीरीज़ के बाद भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी.

माना जा रहा है की वनडे सीरीज़ के लिए भुवनेश्वर कुमार की वापसी होगी और उन्हें कप्तानी का भी बड़ी ज़िम्मा दिया जाएगा. इसके अलावा संजू सैमसन को भी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड इस प्रकार हो सकता है.

Bhuvneshwar Kumar को मिल सकता है मौका

श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए चुनी गई भारत की B टीम, भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान तो संजू कप्तान, इन 16 खिलाड़ियों को मौका

भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था. इसके बाद उन्हें अब तक भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं दिया गया, जबकि वे घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 7 मैच में 16 विकेट अपने नाम किया था.

इसके अलावा रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी उनकी शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली, जब उन्होंने बंगाल के खिलाफ एक ही पारी में 8 विकेट अपने नाम किया. टीम इंडिया (Team India) में उन्होंने वापसी का दावा ठोक दिया है. ऐसे में पूरी संभावनाएं हैं की उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में मौका दिया जाए और उन्हें कप्तानी का ज़िम्मा भी सौंपा जा सकता है.

संजू सैमसन के अलावा इन खिलाड़ियों को मौका

श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए चुनी गई भारत की B टीम, भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान तो संजू कप्तान, इन 16 खिलाड़ियों को मौका

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए संजू सैमसन को भी उपकप्तानी का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है. संजू ने हाल ही में साउथ अफ्रीका की सरज़मी पर वनडे में शतक जड़ा था. ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा युज़वेंद्र चहल को भी मौका मिलने की उम्मीद है. वे भी इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 7 मैच में 11 विकेट अपने नाम किया था. ऐसे में चहल को भी वनडे सीरीज़ में मौका मिलने की उम्मीद है.

श्रीलंका के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, शिवम दुबे संजू सैमसन (उपकप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, युज़वेंद्र चहल, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, अकाशदीप, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान)

ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4… शिवम दुबे ने रणजी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!

ये भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल ने 46 रन की अहम पारी खेल बर्बाद कर दिया इन 3 विकेटकीपरों का करियर, नंबर-2 धोनी का लाडला