बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, MI के 4 तो RCB-CSK के 1-1 खिलाड़ी को मौका
Published - 21 Sep 2025, 03:25 PM | Updated - 21 Sep 2025, 11:36 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम इस वक्त यूएई में एशिया कप खेल रही है। लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और सुपर- के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। भारतीय टीम को अब पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितम्बर को मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम को श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में मुकाबला खेलना है.
इन मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो गया है। तो चलिए आपको बताते हैं किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।
बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ इस दिन खेलेगी Team India
एशिया कप 2025 में अब तक भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। टीम ने लीग स्टेज में तीन मुकाबले खेले और तीनों में ही बड़ी आसानी से जीत हासिल की। लेकिन अब चुनौती सुपर- 4 तक पहुंच चुकी है जहां से भारतीय टीम (Team India) को फाइनल तक का सफर तय करना है।
एशिया कप में सुपर-4 में भारतीय टीम को तीन मुकाबले खेलने हैं। पहला मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान, दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को बांग्लादेश और 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम तीसरा मुकाबला खेलेगी। फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को तीन में से दो मुकाबले कम से कम जीतने होंगे।
बांग्लादेश- श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम का हुआ एलान
सुपर- 4 में भारत को बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ आने वाले दिनों में मुकाबला खेलना है। ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है उनके खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम में ओपनरों में बदलाव की गुंजाइश कम है। ऐसे में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ही पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
वही नंबर तीन पर टीम के लिए खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। नंबर चार पर तिलक वर्मा को बल्लेबाजी के लिए जगह दी गई है। नंबर पांच पर बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वहीं नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या खेलेंगे।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की नौटंकी पर अब सुनील गावस्कर का खौला खून, ICC से ये भयानक सजा देने की कर डाली मांग
MI के 4 आरसीबी- सीएसके के एक-एक खिलाड़ी को मिला टीम में मौका
बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है, जिसमें सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा,जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की बात की जाए तो उनका भी एक खिलाड़ी टीम में शामिल है। जितेश शर्मा को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के किस खिलाड़ी को जगह मिल रही है तो आपको बता दें शिवम दुबे भी प्लेइंग इलेवन में इस मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि उनका प्रदर्शन इस एशिया कप में अब तक काफी शानदार रहा है।
एशिया कप जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रहा भारत
एशिया कप 2025 की बात की जाए तो भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन बेहद शानदार चल रहा है। अब तक टीम ने एक भी मुकाबला नहीं गवाया है। और सुपर- स्टेज में भी ऐसा लग रहा है की टीम सभी मुकाबले जीतकर बड़ी आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगी। इस एशिया कप को जीतने के लिए भारतीय टीम प्रबल दावेदार नजर आ रही है।
बांग्लादेश- श्रीलंका मुकाबले के Team India का स्क्वाड
शुभ्मन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) तिलक वर्मा, शिवम दुबे,हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के भीतर जरा भी नहीं है टी20 प्लेयर वाली बात, फिर भी जबरदस्ती खेल रहा एशिया कप