इंग्लैंड के साथ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 16 सदस्यीय दल में कप्तान ने 7 ऑलराउंडर्स को किया शामिल
Published - 14 Jul 2025, 11:46 AM | Updated - 14 Jul 2025, 11:47 AM

Table of Contents
Team India: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम धमाल मचाती नजर आ रही है। इस दौरान भारत की युवा सेना एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में भी कामयाब रही।
फिलहाल, दोनों टीमें तीसरे टेस्ट मैच के लिए लंदन के प्रतिष्ठित मैदान लंदन में आमने-सामने है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी है, जिसकी कमान 36 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी गई है। जबकि 28 वर्षीय खिलाड़ी को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
वनडे सीरीज के लिए हुए Team India घोषित
20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम बेन स्टोक्स एंड कंपनी के सामने कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। भले ही पहले मुकाबले में मेहमान टीम जीत नहीं दर्ज कर पाई, लेकिन खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपना लोहा मनवाया।
इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में इतिहास बदलते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड को इस मैदान पर पहली हार दी। वहीं, अब दोनों टीमें श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल करने के लिए लॉर्ड्स में एक-दूसरे से भिड़ रही है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा करके फैंस का ध्यान खींच लिया है।
इस खिलाड़ी को मिली Team India की कमान
दरअसल, भारत की महिला टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने वाली है, जिसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है । 16 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड पर श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा।
टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है। उनकी अगुवाई में हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को पांच मैच की टी20 सीरीज में 3-2 से धूल चटाई। उनके अलावा 28 वर्षीय बल्लेबाज स्मृति मांधना उपकप्तान की भूमिका निभाएगी। टीम इंडिया की ये जोड़ी इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए काल साबित हो सकती है।
7 ऑलराउंडर की मिली Team India में जगह
इस 16 सदस्यीय स्क्वाड में भारतीय चयनकर्ताओं ने संतुलन और बहुआयामी क्षमता को तरजीह दी है। खास बात यह है कि टीम में कुल 7 ऑलराउंडर्स को शामिल किया गया है, जो न सिर्फ बल्ले से योगदान दे सकती हैं बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी मैच का रुख पलटने का माद्दा रखती हैं।
ये 7 ऑलराउंडर्स हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, अमनजोत कौर और सयाली सतघरे हैं। इन ऑलराउंडरों के साथ टीम के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में भरपूर विकल्प होंगे। इससे इंग्लैंड टीम के खिलाफ अलग रणनीति अपनाने में मदद मिलेगी और टीम किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने में सक्षम होगी।
- हरमनप्रीत कौर को फिर सौंपी गई कप्तानी: 36 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की महिला टीम की कमान सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से हराया था।
- स्मृति मंधाना बनीं उपकप्तान: 28 वर्षीय स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को टीम की उपकप्तानी दी गई है। वह न सिर्फ टॉप ऑर्डर में रन बनाने की क्षमता रखती हैं बल्कि रणनीतिक निर्णयों में कप्तान की अहम सहयोगी भी होंगी।
- 7 ऑलराउंडर्स को टीम में मिली जगह: चयनकर्ताओं ने टीम को संतुलित बनाने के लिए 7 ऑलराउंडर्स को शामिल किया है – हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, अमनजोत कौर और सयाली सतघरे।
- वनडे सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से: इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड में होगी, जिसका पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय Team India
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
Team India का वनडे सीरीज के लिए शेड्यूल
मैच | तारीख | समय (IST) | स्थान |
पहला वनडे | 16 जुलाई 2025 (बुधवार) | शाम 5:30 बजे | द रोज बाउल, साउथेम्प्टन |
दूसरा वनडे | 19 जुलाई 2025 (शनिवार) | दोपहर 3:30 बजे | लॉर्ड्स, लंदन |
तीसरा वनडे | 22 जुलाई 2025 (मंगलवार) | शाम 5:30 बजे | रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट |
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, दल में शामिल हुए सिर्फ 3 गेंदबाज
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर