इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, Rishabh Pant को अजीत अगरकर ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Published - 24 May 2025, 04:21 PM | Updated - 24 May 2025, 04:26 PM

Team India Announced For England Tour Rishabh Pant Got Big Responsibility 1

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे का ऐलान आखिरकार हो चुका है। सीरीज का आगाज 20 जून से होने वाला है। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है, तो ऋषभ पंत को भी चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। केएल राहुल के टीम में मौजूद होने के बाद भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस अहम जिम्मेदारी के लिए चुना गया है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में 7 साल बाद हो रही इस खिलाड़ी की वापसी

Rishabh Pant को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Team India Announced For England Tour Rishabh Pant Got Big Responsibility

बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा के बाद अब शुभमन गिल टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान होंगे। तो वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम की उप-कप्तानी सौंपी गई है। पंत लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि टेस्ट कप्तान की रेस में ऋषभ पंत और शुभमन गिल का नाम शामिल है। तो अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि शुभमन गिल टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और ऋषभ पंत उप-कप्तान होंगे।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया एक और टीम का ऐलान, आयुष म्हात्रे बने कप्तान

BCCI ने Rishabh Pant को पहले ही दे दिया था तोहफा

आईपीएल 2025 के बीच में ही बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था। जिसमें ऋषभ पंत इकलौते खिलाड़ी थे, जिन्हें प्रमोट किया गया था। बीसीसीआई ने खिलाड़ी को बी कैटेगरी से प्रमोट करके ए में जगह दी है। जबकि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 से ड्रॉप किया गया था। लेकिन फिर भी पंत को मिले प्रमोशन पर तमाम सवाल उठाए गए थे। लेकिन बीसीसीआई द्वारा इस एक्शन से साफ कर दिया गया है कि बोर्ड खिलाड़ी पर भविष्य के लिए भरोसा जता रहा है।

Rishabh Pant बने इंग्लैंड सीरीज के कप्तान, देखिए स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्‍तान), ऋषभ पंत (उप-कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्‍यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स
दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई मैनचेस्टर
पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त लंदन

ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी ने छोड़ दी बिरयानी, ताकि मिले टीम इंडिया में मौका, लेकिन फिर हो गया धोखा!

Tagged:

rishabh pant Gautam Gambhir bcci team india india tour of england indian cricket team Indian Test Squad Against England