16 जुलाई से इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मुंबई इंडियंस के 36 वर्षीय स्टार बैटर को मिली कप्तानी
Published - 09 Jul 2025, 01:16 PM | Updated - 09 Jul 2025, 01:29 PM

Table of Contents
England ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। यह मैच 10 जुलाई से शुरू होगा।
लेकिन तीसरे मैच से पहले बोर्ड ने 16 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी को कप्तानी मिली है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी
England ODI Series 36 वर्षीय खिलाड़ी को मिली कप्तानी
दरअसल, पूरी टीम इंडिया के साथ भारत की बेटियाँ भी इंग्लैंड में मौजूद हैं। इस दौरान वे मेजबान टीम के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेल रही हैं। फिलहाल दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज चल रही है, जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है। अभी दो मैच खेले जाने बाकी हैं। इसके बाद वनडे सीरीज शुरू होगी।
वनडे सीरीज (England ODI Series) 16 जुलाई से साउथेम्प्टन में शुरू होगी। वनडे विश्व कप के लिहाज से यह बेहद अहम है। ऐसे में बीसीसीआई ने इंग्लिश टीम के खिलाफ भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी है।
मुंबई इंडियंस की हरमनप्रीत कौर को कप्तानी
मालूम हो कि 36 वर्षीय हरमनप्रीत कौर भारत की नियुक्त कप्तान हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (England ODI Series) की कमान उनके कंधों पर सौंपी है। मालूम हो कि हरमनप्रीत महिला आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तान हैं।
उन्होंने इस टीम को दो बार खिताब भी दिलाया है, जो उनकी कप्तानी क्षमता को दर्शाता है। अब वह महिला वनडे सीरीज़ में कप्तानी करती नज़र आने वाली हैं। अगर इस प्रारूप में उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी रिकॉर्ड पर नज़र डालें, तो यह शानदार है, जो नीचे देखा जा सकता है।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी और बल्लेबाजी प्रदर्शन
बल्लेबाजी आकडे