इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मुंबई इंडियंस को टाइटल जिताने वाले दिग्गज बैटर को सौंपी गई कमान
Published - 12 Jul 2025, 12:05 PM | Updated - 12 Jul 2025, 12:15 PM

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में 336 रनों से जीत धमाकेदार ऐतिहासिक जीत मिली. वहीं भारत को व्हाइट बॉल में बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी. लेकिन, यह सीरीज दोनों देशों में तकरार के चलते रदद हो गई.
लेकिन, अब बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा. इस सीरीज के लिए क्रिकेट बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को कप्तान के रूप में चुना है. आइए आपको बताते हैं कब और कहां खेली जाएगी ये वनडे सीरीज?
इंग्लैंड के साथ Team India खेलेगी 3 वनडे
इन दिनों टीम इंडिया (Team India) ढेरा डाले हुए हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. युवा कप्तान के नेतृत्व में युवा टीम ने इंग्लैंड में रैड बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. एजबेस्टन में 58 साल बाद पहली जीत दर्ज की.
वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Women's Cricket Team) भी इंग्लैंड में ही मौजूद है. इस दौरान 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसकी शुरुआत 16 जुलाई से होने जा रही है. इस श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को मिली ODI टीम की कमान
इंग्लैंड दौरे पर वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करने वाली हरमनप्रीत कौर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई है. उनकी कप्तानी में मुंबई विमेंस ने डब्यूीएल का पहला खिताब साल 2023 में जीता था. वहीं इस साल फाइनल में दिल्ली को हराकर मुंबई की टीम ने दूसरी बार WPL का खिताब अपने नाम किया.
ऐसे में हरमनप्रीत कौर की पूरी कोशिश होगी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाई जाए. बता दें कि भारत ने उनकी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से कब्जा जमा लिया है.
INDW vs ENGW : वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल यहां देखें
मैच | तारीख | दिन | स्थान | समय (स्थानीय) |
---|---|---|---|---|
1st ODI | 16 जुलाई 2025 | बुधवार (D/N) | The Rose Bowl, Southampton | 13:00 (BST) 18:30 IST |
2nd ODI | 19 जुलाई 2025 | शनिवार | Lord’s, London | 11:00 (BST) / 16:30 IST |
3rd ODI | 22 जुलाई 2025 | मंगलवार (D/N) | Riverside Ground, Chester-le-Street | 13:00 (BST) / 18:30 IST |
कहां देखें लाइव मैच?
- इंडिया में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज का लुत्फ सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर उठाया जा सकता है.
- भारत में लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony LIV) और फैन कोड (FanCode) ऐप पर देखी जा सकती है.
- इंग्लैंड में में इस सीरीज को स्काई क्रिकेट टीवी (Sky Cricket TV), स्काई स्पोर्ट्स (Sky Sports) डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्क्वाड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.
यह भी पढ़े : इंग्लैंड दौरे के बीच टी20 ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 600 से अधिक मुकाबला खेले दिग्गज ऑलराउंडर को मिली कप्तानी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर