ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, RCB को चैंपियन बनाने वाला स्टार प्लेयर पूरे दौरे से बाहर

Published - 03 Aug 2025, 02:52 PM | Updated - 03 Aug 2025, 03:16 PM

Team India ,  Australia T20 series,   RCB

Australia : टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। यह दौरा जल्द ही खत्म होने वाला है। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान हो गया है। लेकिन RCB को चैंपियन बनाने वाली एक खिलाड़ी को पूरे दौरे से बाहर कर दिया गया है। इसकी वजह क्या है और कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Australia के खिलाफ RCB की खिलाड़ी को टी20 टीम से किया बाहर

दरअसल, भारत की महिला A टीम को अगस्त महीने में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का दौरा करना है। उसे मेज़बान टीम के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों के अलावा एक 4 दिवसीय टेस्ट मैच भी खेलना है। लेकिन इस सीरीज़ के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उसकी दो खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल और लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा दौरे से बाहर हो गई हैं।

श्रेयंका पाटिल को नहीं मिली जगह

श्रेयंका पाटिल आरसीबी के लिए वूमेंस आईपीएल में खेलती हैं। उन्होंने महिला आईपीएल के 2024 सीज़न में आरसीबी को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उस समय वह सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ थीं। लेकिन चोट के कारण वह इस साल महिला आईपीएल में नहीं खेल पाईं। इतना ही नहीं, वह इंग्लैंड दौरे और उससे पहले त्रिकोणीय सीरीज़ से भी बाहर रही हैं। यही वजह है कि वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भी टीम इंडिया में जगह बनाने में नाकाम रही हैं।

उंगली की चोट के कारण बाहर

ऑस्ट्रेलिया (Australia)सीरीज़ से बाहर श्रीयंका पाटिल की चोट की बात करें तो उन्हें यह चोट पिछले साल महिला एशिया कप 2024 के दौरान लगी थी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कैच पकड़ते समय वह चोटिल हो गई थीं। उनके बाएँ हाथ की सबसे छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। इस चोट के बावजूद उन्होंने उस मैच में गेंदबाजी जारी रखी। इसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। तब से वह अब तक मैदान से बाहर हैं।

श्रेयंका पाटिल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया (Australia)के खिलाफ भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाने वाली पाटिल के करियर की बात करें तो उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 16 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 6 की इकॉनमी और 19 की औसत से कुल 20 विकेट लिए हैं। वहीं, 3 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 4 की इकॉनमी से कुल 5 विकेट लिए हैं।

इन खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट में मौका दिया गया

श्रेयंका पाटिल के बाहर होने के बाद, बीसीसीआई ने बंगाल की बल्लेबाज़ धरा गुर्जर और उत्तराखंड की ऑलराउंडर प्रेमा रावत के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज़ यस्तिका भाटिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया है। इनमें से प्रेमा और धरा को ऑस्ट्रेलिया (Australia)के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की टीम में शामिल किया गया है। यस्तिका को सिर्फ़ वनडे टीम में जगह दी गई है।

भारत ए महिला वनडे, टी20 और टेस्ट टीम

वनडे

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, तितास साधु, साइमा ठाकोर, प्रेमा रावत, यास्तिका भाटिया।

टी -20

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, धारा गुज्जर।

मल्टी-डे मैच स्क्वाड

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, तितास साधु, साइमा ठाकोर, प्रेमा रावत।

भारत बनाम Australia का कार्यक्रम

क्रम संख्याफॉर्मेटमैचतारीखसमय (IST)स्थान
1टी20पहला टी207 अगस्त 2025 (गुरुवार)दोपहर 01:30 बजेग्रेट बैरियर रीफ एरेना, मैके, ऑस्ट्रेलिया
2टी20दूसरा टी209 अगस्त 2025 (शनिवार)दोपहर 01:30 बजेग्रेट बैरियर रीफ एरेना, मैके, ऑस्ट्रेलिया
3टी20तीसरा टी2010 अगस्त 2025 (रविवार)दोपहर 01:30 बजेग्रेट बैरियर रीफ एरेना, मैके, ऑस्ट्रेलिया
450-ओवरपहला 50-ओवर मैच13 अगस्त 2025 (बुधवार)सुबह 05:00 बजेनॉर्दर्न सबर्ब्स क्रिकेट क्लब, ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया
550-ओवरदूसरा 50-ओवर मैच15 अगस्त 2025 (शुक्रवार)सुबह 05:00 बजेनॉर्दर्न सबर्ब्स क्रिकेट क्लब, ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया
650-ओवरतीसरा 50-ओवर मैच17 अगस्त 2025 (रविवार)सुबह 05:00 बजेनॉर्दर्न सबर्ब्स क्रिकेट क्लब, ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया
7चार-दिवसीयअनऑफिशियल टेस्ट21-24 अगस्त 2025 (गुरुवार-रविवार)सुबह 05:00 बजेएलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया

ये भी पढिए : MI को 2 बार चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री, 13 से शुरू ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए मिला मौका


Tagged:

team india RCB australia Shreyanka Patil IND W vs AUS W Australia T20 Series
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर