अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, मुंबई इंडियंस से खेले 1-2 नहीं पूरे 5 खिलाड़ियों को मौका

Published - 04 Dec 2025, 02:06 PM | Updated - 04 Dec 2025, 02:12 PM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। इन पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। भारत की इस टीम में मुंबई इंडियंस के पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) में मुंबई इंडियंस के किन पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। लंबे समय से वह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।

मुंबई इंडियंस के इन 5 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम की बात की जाए तो भारत की इस टीम में मुंबई इंडियंस के पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। तीन खिलाड़ी अभी भी मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलते हैं। वहीं कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा आईपीएल में रह चुके हैं लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या फिलहाल मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान है और मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा भी खेलते हैं। वहीं जहां तक कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की बात है तो वह काफी समय पहले आईपीएल में मुंबई की टीम का हिस्सा रहे थे।

यह भी पढ़ें: इधर दूसरे ODI में भारत को मिली हार, उधर कोच गंभीर ने 10 खिलाड़ियों की कर दी टीम से छुट्टी, अब सीधा लौटेंगे घर

इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में शुभ्मन गिल को भी सब्जेक्ट टू फिटनेस के आधार पर टीम में चुना गया है। इसके अलावा अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में मौका मिला है। टीम में विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा और संजू सैमसन को मौका दिया गया है। ऋषभ पंत को T20 टीम में जगह नहीं मिली है।

वही टीम में गेंदबाजी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा को भी भारत की टीम में जगह मिली है। यह खिलाड़ी अकेले अपनी दम पर टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं और पिछले कुछ समय में हर खिलाड़ी ने यह करके दिखाया है।

T20 सीरीज के लिए भारत की टीम का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: बुढ़ापे में पीयूष चावला को चढ़ी जवानी, रिटायर होने की जगह अब भारत छोड़ UAE देश के लिए किया अपना डेब्यू

Tagged:

team india IND VS SA Mumbai Indians kuldeep yadav
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी।