इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या बने कप्तान तो मयंक और ईशान की हुई वापसी!

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उनकी कप्तानी में लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन और मयंक यादव की वापसी हो सकती है.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या बने कप्तान तो मयंक और ईशान की हुई वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या बने कप्तान तो मयंक और ईशान की हुई वापसी Photograph: ( Google Image )

Team India: भारत को अगले साल टी20 टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है. उससे पहले चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद एक युवा खिलाड़ियों की फौज तैयार कर रहे है. यही वजह है कि टी20 प्रारूप में युवा खिलाड़ियों को खुलकर मौके दिए जाने हैं. लेकिन, इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है. उससे पहले बीसीसीआई के कंधों पर टीम का ऐलान करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. आइए इस दौरे पर से पहले भारतीय टीम के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं. जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चुना जा सकता है. 

सूर्य बने कप्तान तो जायसवाल को मिल सकती है उपकप्तानी

सूर्य कप्तान को जायसवाल को मिल सकती है उपकप्तानी
सूर्य कप्तान को जायसवाल को मिल सकती है उपकप्तानी Photograph: ( Google Image )

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल रही है. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहीं इस टूर्नामेंट के बाद कई बड़ी द्विपक्षीय सीरीज खेली जानी है. फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक भारत को जुलाई में इंग्लैंड के दौरे के लिए रवाना होना है. इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

जिसमें कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को चुना जा सकता है. उनकी कप्तानी में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है, पिछले साल विदेशी सरजमीं साउथ अफ्रीका ने भारत को टी20 सीरीद में शिकस्त दी थी. यादव से इंग्लैंड दौरे पर भी कुछ ऐसी उम्मीद होगी.वहीं उप कप्तान के रूप में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चुना जा सकता है. जिन्हे भविष्य में टीम की बागडोर संभालनी है. 

लंबे समय के बाद ईशान किशन और मयंक की वापसी !

इंग्लैंड के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को पारी की शुरुआत करते देखा जा सकता है. जबकि जायसवाल को मध्य क्रम में विराट कोहली के नंबर-3 पर खेलने का मौका मिल सकता है. वहीं कीपर के तौर लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन की वापसी हो सकती है. उन्हें घरेलू क्रिकेट में कुछ अच्छी पारियां खेली थी. जिसके आधार पर चयनकर्ता उन्हें वापसी का चांस दे सकते हैं.

वहीं मयंक यादव पर साउथ अफ्रीका दौरे पर शामिल किया गया था. लेकिन, उनकी पीठ में दर्द था. जिसकी वजह से बाहर हो गए थे. लेकिन, इन दिनों NCA में पुनर्वास से गुजर रहे हैं. उन्हें जैसी ही एनसीए से सिंग्नल मिलता है तो चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल कर सकते हैं. मयंक इंग्लैंड की फास्ट पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं. 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India संभावित 15 सदस्यीय दल: अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल संजू सैमसन, ईशान किशन, (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..', 7 खिलाड़ी 0 पर OUT, Africa क्रिकेट टीम ने कटाई नाक, 7 रन पर पूरी टीम ऑल आउट

ISHAN KISHAN Ind vs Eng Suryakumar Yadav Myank Yadav