W,W,W,W,W..', 7 खिलाड़ी 0 पर OUT, Africa क्रिकेट टीम ने कटाई नाक, 7 रन पर पूरी टीम ऑल आउट
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपने फैंस को काफी निराश किया. नाइजीरिया जैसी टीम के खिलाफ अफ्रीकन बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. पूरी टीम साल 7 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. जबकि 7 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके..
W,W,W,W,W..', 7 खिलाड़ी 0 पर OUT, Africa क्रिकेट टीम ने कटाई नाक, 7 रन पर पूरी टीम ऑल आउट Photograph: (Google Images)
South Africa Cricket Team: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को वैसे चोकर टीम के नाम से जाना जाता है. वैसे तो पूरे टूर्नामेंट में बिना हारे शानदार प्रदर्शन करेगी. जैसी ही एंट्री नोकआउट मौचों में होची है ठीक वैसे ही अफ्रीका की टीम सिरेंडर कर देती है. लेकिन, इस बार तो हद तब हो गई कि पूरी टीम नाइजीरिया के खिलाफ 7 रनों पर ढेर हो गई. किसी भी बल्लेबाज ने पिच पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखाई. जबकि 7 खिलाड़ी तो ऐसे रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल सके. उन्हें शून्य के स्कोर पर बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौटना पड़ा.
South Africa Cricket Team: 7 रनों पर ढेर हुए अफ्रीका टीम
Africa की टीम नाइजीरिया के खिलाफ 7 रनों पर हुई ढेर Photograph: ( Google Image )
अफ्रीका (Africa) वैसे तो चार भागों में बंटा हुआ है, नोर्थ, ईस्ट वेस्ट और साउथ. लेकिन,हम वेस्ट साउथ अफ्रीका के बारे में बात करेंगे, जहां से दो क्रिकेट टीमें आती है जिनका नाम नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट है. नाइजीरिया पश्चिमी अफ्रीका का एक प्रमुख देश है. वहीं आइवरी कोस्ट अफ्रीका में स्थित एक देश है. पिछले साल आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप उप क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर खेला गया.
ग्रुप सी से टूर्नामेंट के 5वें मुकाबले में नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट (Nigeria vs Ivory Coast) का आमना सामना हुआ. जिसमें आइवरी कोस्ट की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में सिर्फ 7.3 ओवर्स की खेल सकी और सिर्फ 7 रन बनाकर आल आउट हो गई जो क्रिकेट की दुनिया में किसी एक टीम का सबसे कम स्कोर है. इस शर्मनाक को आइवरी कोस्ट की टीम को आज भी याद किया जाता है.
Nigeria vs Ivory Coast, 5th Match at Abuja, Africa QLF C, Nov 24 2024 - Full Scorecard
South Africa Cricket Team: आइवरी कोस्ट के 7 खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर हुए आउट
क्रिकेट में एक टीम में 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं. जिसमें 10 खिलाड़ियों को ही बल्लेबाजी का मौका मिल पाता है जबकि पूरी टीम को ऑल आउट होने पर नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को वापस ही लौटना पड़ता है. लेकिन, कई बार टी20 प्रारूप में सभी बल्लेबाजों की बैटिंग हीं नहीं आ पाती है. मगर इस मुकाबले में 11 खिलाड़ियों में सिर्फ 7 खिलाड़ी ऐसे रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल सके. उन्हें शून्य के स्कोर पर ही वापस लौटना पड़ा. क्रिकेट में वाकई हैरान कर देने वाली घटना है. इसीलिए क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. 22 गज की पट्टी पर कुछ भी संभव है.
South Africa Cricket Team: नाइजीरिया ने 264 रनों के बड़े अंतर से जीता मैच
नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट (Nigeria vs Ivory Coast) के बीच खेले गए मुकाबले की रिजल्ट की बात करे तो इस मुकाबले को नाइजीरिया की टीम ने 264 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. बता दें कि नाइजीरिया ने पहले बैटिंग ली और 20 ओवर में 271/4 रन बनाए. इस लक्ष्य के जवाब में आइवरी कोस्ट 7 रनों पर ही सिमेट गई.