ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शुभमन गिल(कप्तान), रोहित, कोहली, हर्षित राणा....
Published - 04 Oct 2025, 04:14 PM | Updated - 04 Oct 2025, 04:22 PM

Table of Contents
Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आखिरकार भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है। अजीत आगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें शुभमन गिल को भारत का नया कप्तान बनाया गया है।
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की भी वापसी हो गई है। तो चलिए आपको विस्तार से पूरे 15 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ Team India का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। इस टीम में एक चौंकाने वाला फैसला सामने आया है। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया है और शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हो गई है।
हालांकि भारत को 10 महीने के भीतर दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि अब वह भारतीय टीम के कप्तान नहीं रहे हैं। उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया है और गिल को नया कप्तान बनाया गया है।
शुभमन गिल बने भारत के नए वनडे कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारत का नया वनडे कप्तान बना दिया गया है। गिल के पास अभी भारत की टेस्ट कप्तानी थी, अब उनके पास वनडे फॉर्मेट की भी कप्तानी आ गई है। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया है। अब रोहित शर्मा शुभमन गिल की कप्तानी के अंडर ऑस्ट्रेलिया वाली सीरीज खेलते नजर आएंगे।
रोहित- विराट का हुआ वनडे में कमबैक
भारतीय टीम (Team India) के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। दोनों खिलाड़ियों का चयन हो गया है। 9 मार्च के बाद दोनों खिलाड़ी भारत की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे। अब देखना यह है कि किस तरीके का प्रदर्शन दोनों खिलाड़ी करते हैं।
यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6….. सफ़ेद जर्सी में गेंदबाजों पर बिजली की तरह बरसे ग्लेन मैक्सवेल, 278 रन की खेली ऐतिहासिक पारी
इन खिलाड़ियों का हुआ टीम में चयन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस टीम में रोहित शर्मा,विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर को भी चुना गया है और उन्हें टीम का उप कप्तान बनाया गया है। श्रेयस अय्यर जिनकी जगह पर हमेशा सवाल रहता था अब वह भारतीय टीम (Team India) के नए वनडे और कप्तान बन गए हैं।
इसके अलावा अगर टीम की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल को भी वनडे टीम में जगह मिल गई है। वहीं टेस्ट टीम में विकेटकीपर के तौर पर खेलने वाले ध्रुव जुरेल को भी वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है।वही ऑलराउंडर में रविंद्र जडेजा को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। उनके स्थान पर वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल,नीतीश कुमार रेड्डी जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को चुना गया है।
वहीं भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो इस वनडे टीम में जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं मिली है, उन्हें आराम दिया गया है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज का वनडे टीम में कमबैक हुआ है। तेज गेंदबाजी में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को भी जगह मिली है। प्रसिद्ध कृष्णा को भी लंबे समय बाद वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
शुभ्मन गिल (कप्तान) रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान) अक्षर पटेल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा,मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह,प्रसिद्ध कृष्णा,ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ अधिकारिक ऐलान, अय्यर-जायसवाल-केएल फिर बाहर