साउथ अफ्रीका के खिलाफ BCCI ने किया 17 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान, सूर्या को फिर बनाया कप्तान, इन 2 विकेटकीपर को दी जगह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
साउथ अफ्रीका के खिलाफ BCCI ने किया 17 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान, सूर्या को फिर बनाया कप्तान, इन 2 विकेटकीपर को दी जगह

टीम इंडिया (Team India)इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली रही है, इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका रवाना होने वाली है, जहां पर 3 टी-20, 3 वनडे और 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है. दौरे का आगाज़ टी-20 के साथ किया गया जाएगा, जिसका पहला मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को होना है.

सूर्यकुमार यादव को फिर मिली Team India की कप्तानी

publive-image

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ में शानदार कप्तानी की है और शुरुआती दो मैच को अपने नाम भी किया. इस लिहाज़ से अजीत अगरकर ने उन्हें एक बार फिर से मौका दिया है. इसके अलावा टीम के नियामित कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 सीरीज़ के लिए आराम लेने का फैसला किया है. वहीं व्हाइट गेंद के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या भी चोटिल चल रहे हैं. इस लिहाज़ से भी सूर्या को ज़िम्मा दिया गया है.

इन बल्लेबाज़ों पर मेहरबान हुए चयनकर्ता

publive-image

वहीं बल्लेबाज़ों की बात करें तो अजीत अगरकर ने कई युवा चेहरों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए मौका दिया है, जिसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर,ईशान किशन  और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी चल रही टी-20 सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया है. ऋतुराज ने तीसरे टी-20 मैच में शतक जमाया था, जबकि ईशान किशन ने लगातार 2 अर्धशतक भी जमाया था.

इन गेंदबाज़ों को मिला मौका

publive-image

स्पिन गेंदबाज़ों के रूप में रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युज़वेंद्र चहल, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. चहल की टीम में 3 महीने बाद वापसी हुई है. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था. वहीं तेज़ गेंदबाज़ के रूप में दीपक चहर की वापसी हुई है. उनके अलावा मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज कौ मौका दिया गया है.

टी-20 सीरीज़ के लिए Team India के स्क्वाड का हुआ ऐलान

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम, अचानक इस फॉर्मेट को छोड़ा, सदमे में क्रिकेट फैंस

team india ISHAN KISHAN south africa cricket team Suryakumar Yadav IND VS SA