कोहली के शतक से 'विराट' जीत की ओर बढ़ा भारत, जडेजा-अश्विन ने भी जमाया रंग, वेस्टइंडीज के सामने 438 रनों का पहाड़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs IND: दूसरे ही दिन जीत की दहलीज पर पहुंचा भारत, कोहली के 'विराट' शतक से बैकफुट पर वेस्टइंडीज

पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला जारी है। दूसरे दिन का खेल 21 जुलाई को खेला गया। जिसमें टीम इंडिया दूसरे सेशन के अंत तक 438 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं, विराट कोहली ने दमदार शतक जड़ भारतीय टीम लिए इस दिन को बेहद ही खास बना दिया। उन्होंने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में बेहतरीन पारी खेल इतिहास रच डाला।

WI vs IND: पहले दिन भारत ने बनाए थे 288 रन

WI vs IND WI vs IND: कोहली के शतक से 'विराट' जीत की ओर बढ़ा भारत, जडेजा-अश्विन ने भी जमाया रंग, वेस्टइंडीज के सामने 438 रनों का पहाड़

टॉस जीतकर क्रैग ब्रैथवेट ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया (WI vs IND) को आमंत्रण दिया। जिसके बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को ठोस शुरुआत दिलाई । लेकिन ये दोनों बल्लेबाज अपने अर्धशतक को शतक में बदलने में नाकाम रहे। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने क्रमशः 57 रन और 80 रन बनाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 139 रन की भागीदारी हुई।

हालांकि, इनके आउट हो जाने के बाद सारा दारोमदार विराट कोहली ने संभाला और पचासा जड़ा। ऐसे प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 288 रन बना सकी। इस दौरान यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल (10 रन) और अजिंक्य रहाणे (8 रन) का विकेट गिरा।

यह भी पढ़ें: नेट पर लंबे समय बाद एक-साथ उतरे रोहित-विराट, दोनों के बीच दिखा 10 साल पहले वाला याराना, VIDEO ने जीता करोड़ों का दिल

विराट कोहली ने रचा इतिहास

WI vs IND WI vs IND: कोहली के शतक से 'विराट' जीत की ओर बढ़ा भारत, जडेजा-अश्विन ने भी जमाया रंग, वेस्टइंडीज के सामने 438 रनों का पहाड़

दूसरे दिन (WI vs IND) का आगाज भारतीय टीम की बल्लेबाजी के साथ हुआ। टीम के 288 रनों के स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा की जोड़ी मैदान पर उतरी। दोनों बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर खूब रन बटोरें। इस बीच विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इतिहास भी रच दिया। उन्होंने 180 गेंदों पर टेस्ट करियर का 29वां शतक पूरा किया। इसी के साथ वह दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए जिसने अपने 500वें इंटनरेशनल मैच में सेंचुरी बनाई है।

हालांकि, वह अपने इस शतक को दोहरे शतक में नहीं बदल सके और 121 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। वारिकन की गेंद पर जेसन होल्डर ने उन्हें रन आउट किया। उनके पवेलियन लौट जाने के कुछ ओवर बाद भारत ने रवींद्र जडेजा का विकेट भी खो दिया। उन्होंने 152 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके की मदद से 61 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट कैरेबियाई गेंदबाज ने लंच ब्रेक से पहले लिया। रवींद्र जडेजा और विराट कोहली के बीच पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई। पहले सेशन खत्म होने तक भारत ने छह विकेट गंवाकर 373 रन बनाए।

WI vs IND: भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर

WI vs IND WI vs IND: कोहली के शतक से 'विराट' जीत की ओर बढ़ा भारत, जडेजा-अश्विन ने भी जमाया रंग, वेस्टइंडीज के सामने 438 रनों का पहाड़

लंच ब्रेक के बाद ईशान किशन और रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम (WI vs IND) के लिए अच्छी साझेदारी बनाने की कोशिश की लेकिन जेसन होल्डर ने बल्लेबाजों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। युवा बल्लेबाज 37 गेंदों में 25 रन बनाकर जोशुआ दा सिल्वा के हाथों आउट हुए। उनके बाद जयदेव उनादकट (7 रन) का विकेट गिरा। जोमेल वारिकन की गेंद पर जोशुआ दा सिल्वा ने उनका कैच लपका।

हालांकि, रविचंद्रन अश्विन और जयदेव उनादकट की 23 रन की पार्ट्नर्शिप की मदद से टीम इंडिया का स्कोर 400 के पार पहुंच गया। लेकिन विंडीज़ गेंदबाजों ने टी ब्रेक तक टीम इंडिया की पहली पारी को खत्म कर दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, रवींद्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन (56 रन) के अर्धशतक और विराट कोहली के शतक की बदौलत 438 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: ‘ये वर्ल्ड कप जीताएगा..’ वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने खेला बैजबॉल, तो फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

Rohit Sharma indian cricket team WI vs IND WI vs IND 2023