WTC Final 2021 में ये 3 खिलाड़ी थी Team India का हिस्सा, लेकिन अब नहीं है कोई नामोनिशान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Wriddhiman Saha को CAB मने सौंपी NOC, अब इस टीम से जुड़कर बनेंगे कप्तान और मेंटॉर

टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम की कमान जब से रोहित शर्मा के हाथों में गई है तब से टीम (Team India) में कई बदलाव हुए हैं। रोहित के कप्तान बनने के बाद कई नए खिलाड़ी टीम को मिले, तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका अब टीम इंडिया (Team India) से नामोनिशान ही मिट गया है।

इन खिलाड़ियों ने डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में खेला था, लेकिन अब उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। अपने इस आर्टिकल के जरिए हम अपको ऐसे टीम खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक समय में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्हें इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर....

Team India के इन 3 खिलाड़ियों का टेस्ट टीम में नहीं है अब कोई नामोनिशान

इशांत शर्मा

ishant sharma

टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज इशान्त शर्मा वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में टीम का हिस्सा थे। इशान्त ने टीम इंडिया के लिए 100 से भी ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 785 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेलने वाले इशान्त शर्मा को अब टीम में जगह ही नहीं मिल पा रही है।

शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबले साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इशान्त इस मैच में बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड दौरे के बाद शर्मा को दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरा के लिए चुना गया, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई। वहीं, इसके बाद से उनका टीम में ही चयन नहीं हो पा रहा है।

अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane

साल 2020-21 में गाबा में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैच की यादें आज भी भारतीय फैंस के रोंगटे खड़े कर देती हैं। उस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जिस तरह से कंगारू टीम को धूल चटाई थी, वो आज भी सबको याद होगी। उस टेस्ट मैच में टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। अजिंक्य बतौर कप्तान और खिलाड़ी टीम के हीरो रहे थे।

इसके बाद से वह कई समय तक के लिए खेलते नजर भी आए। लेकिन आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह अजिंक्य की जगह हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर ने ले ली। साल 2013 में डेब्यू करने वाले अजिंक्य ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने महज 9 रन ही बनाए। इसके बाद अजिंक्य को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया गया। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में अजिंक्य को भी टीम में शामिल नहीं किया गया था।

ऋद्धिमान साहा

wriddhiman saha - team india

एमएस धोनी के बाद ऋद्धिमान साहा टीम इंडिया के बेस्ट विकेटकीपरो में से एक हैं। एमएस धोनी के संन्यास लेने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि साहा टीम इंडिया में धोनी की जगह ले सकते हैं। बतौर बल्लेबाज भी साहा टीम के लिए अच्छा ऑप्शन थे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और पिछले एक-दो सालों में सब कुछ बदल गया।

साहा को पिछले कई सालों से टीम में जगह नहीं मिल पाई है। उन्हें सिलेक्टर्स ने टीम इंडिया से बाहर कर दिया। साहा ने इंडिया के लिए 40 मैच खेले हैं। उन्होंने 56 पारियों में 1353 रन बनाए है। साहा मे आखिरी मुकाबला 2021  में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद उनको टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।

bcci team india ishant sharma Wriddhiman Saha Ajinkaya Rahane