T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान के खिलाफ पहली जीत की तलाश में विराट कोहली कर सकते हैं अंतिम ग्यारह में ये बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India-T20 World Cup 2021-Semi Final

T20 World Cup 2021 में Team India अब तक अपने जीत का खाता नहीं खोल सकी है। खेले गए दोनों ही मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद अब भारतीय टीम का अंतिम चार में जगह बनाना बेहद मुश्किल हो चुका है। इसलिए अब अफगानिस्तान के खिलाफ Team India के लिए करो या मरो वाली स्थिति होगी। तो आइए इस मैच में भारत की संभावित इलेवन के बारे में बात करते हैं।

                     Team India vs New Zealand Cricket Team

1- रोहित शर्मा

Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, क्योंकि विराट कोहली ने ईशान किशन को ओपनिंग जिम्मेदारी सौंपी थी। मगर उनका ये प्लान काम नहीं किया और ना तो किशन रन बना सके और ना ही रोहित। इसलिए अब अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मुकाबले में ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर रोहित शर्मा संभालते नजर आ सकते हैं।

2- केएल राहुल

Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए केएल राहुल का मैदान पर उतरना लगभग तय ही है। अब तक दोनों ही मैचों में केएल राहुल के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल सकी है, जबकि टूर्नामेंट शुरु होने से पहले वह अच्छे फॉर्म में थे। लेकिन अब वह इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलकर मजबूत शुरुआत देने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगे।

3- विराट कोहली

Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी उन खिलाड़ियों में से हैं, जो टी20 विश्व कप 2021 में सभी मैचों की Playing XI का हिस्सा होंगे। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ तो अर्धशतक लगाया था, लेकिन फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से रन नहीं निकल सके और वह सस्ते में आउट हो गए। इसलिए अब कप्तान कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगे, ताकि वह अपनी टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाने में मदद कर सकें।

4- सूर्यकुमार यादव

Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi

पिछले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के अनफिट होने के चलते उनकी जगह ईशान किशन को अंतिम ग्यारह में मौका मिला था। हालांकि किशन इस मौके को भुना नहीं सके और 8 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में अब यदि सूर्या अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले फिट हो जाते हैं, तो उनकी Team India की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। वरना टीम किशन को बरकरार रख सकती है।

5- ऋषभ पंत

Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत Team India के पहली पसंद विकेटकीपर हैं। उनका सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय है। टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी को पंत के बल्ले से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी। लेकिन वह 19 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए और टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी थी। अब पंत चाहेंगे कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ अपने आक्रामक रवैये के साथ मैदान पर उतरकर रन बनाएं।

6- हार्दिक पांड्या

Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में Team India के लिए एकमात्र सकारात्मक पक्ष हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी करना रहा। हार्दिक लंबे वक्त से गेंदबाजी नहीं कर रहे थे, लेकिन उन्होंने 2 ओवर फेंके थे और उसमें 17 रन लुटा दिए थे। वहीं बल्ले से भी हार्दिक कुछ खास नहीं कर सके और 23 गेंद पर 24 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे। कप्तान विराट कोहली इस अहम मुकाबले में हार्दिक को बरकरार रख सकते हैं, क्योंकि अब वह गेंद के साथ भी योगदान दे रहे हैं।

7- रविंद्र जडेजा

Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi

Team India के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का भी T20 World Cup 2021 में सभी मैचों की Playing XI में खेलते नजर आएंगे। जड्डू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 19 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने ही भारत को 100 के पार पहुंचाया था। हालांकि जडेजा गेंद के साथ विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं। अब अफगानिस्तान के खिलाफ जडेजा बल्ले व गेंद दोनों के साथ ही योगदान देने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगे।

8- शार्दुल ठाकुर

Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi

न्यूजीलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को Team India ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। मगर खिलाड़ी गेंद व बल्ले दोनों के साथ ही उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सका। मगर अब उन्हें अंतिम ग्यारह में बरकरार रखा जा सकता है, क्योंकि ठाकुर के पास गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता है और इस वक्त भारत के मुख्य बल्लेबाजों के फॉर्म को देखते हुए बल्लेबाजी में गहराई होना काफी महत्वपूर्ण है।

9- रविचंद्रन अश्विन

Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi

रविचंद्रन अश्विन, इस खिलाड़ी को लंबे वक्त बाद T20 स्क्वाड में वापसी करने का मौका मिला। मगर अब तक खेले गए 2 मुकाबलों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका। मगर अब करो या मरो के इस मुकाबले में अश्विन को Team India की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। अश्विन का अनुभव भारत को मैच जिताने में मदद कर सकता है। इसलिए अलावा वह बल्लेबाजी को गहराई देते हैं, जरुरत पड़ने पर वह बल्ले से योगदान दे सकते हैं।

10- जसप्रीत बुमराह

Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत की कोर टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में उनका सभी मैचों की Playing XI का हिस्सा होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एकमात्र बूम-बूम ही थे, जिन्होंने 2 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की थी। ऐसे में अब इस खिलाड़ी से सभी को उम्मीद रहेगी कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ विकेटचटकाऊ गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद करें।

11- मोहम्मद शमी

Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi Team India vs Afghanistan Cricket Team predicted xi

Team India की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है। भले ही शमी ने पिछले दो मैचों में एक भी विकेट ना लिया हो, मगर वह भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। पिछले मैच की बात करें, तो शमी ने 1 ओवर फेंका था और 11 रन दिए थे। मगर याद रखें, अफगानिस्तान ही वह टीम थी, जिसके खिलाफ 2019 विश्व कप में शमी ने हैट्रिक ली थी। वह अपने उस प्रदर्शन को यकीनन दोहराना चाहेंगे।

Virat Kohli team india Ravichandran Ashwin IND vs AFG ICC T20 World Cup 2021 varun chakravarthy