IND vs PAK

ICC T20 World cup 2021: जिसका इन्तजार क्रिकेट फैन्स पिछले कई दिनो से कर रहे थे. आखिर वो पल आ ही गया. मैं बात कर रहा हूँ भारत और पाकिस्तान(IND vs PAK) के बीच चल रहे हाई-वोल्टेज मुकाबलें के बारे में. दुबई (Dubai) के शानदार इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे खेले जा रहे इस महा-मुकाबलें (IND vs PAK) में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम(Babar Azam) ने एक अहम् टॉस जीता और ओस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

भारतीय टीम की हुई काफी खराब शुरुआत

IND vs PAK
भारतीय टीम अभी रोहित के झटके से उबरी थी ही नही कि शाहीन ने अपने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने शानदार फॉर्म मे चल रहे राहुल को बोल्ड करके भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका दिया. राहुल केवल 3 रन ही बना पाए. भारतीय टीम ने अपने दोनो ओपनर  बल्लेबाजो को केवल 6 रन के ही स्कोर पर गवां दिया.

सूर्यकुमार यादव ने खेला बेतुका शॉट

IND vs PAK
केवल 6 रनों के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर बल्लेबाज के विकेट गवाने के बाद भारतीय टीम काफी संकट में फंस गयी. उसके बाद  कप्तान कोहली और सूर्य कुमार यादव (Surya kumar yadav)  ने मिलकर टीम को संभाल और तीसरे विकेट के लिए 25 रन जोड़े. सूर्या आज शानदार टच में नजर आ रहे थे.
उन्होंने 2 विकेट लेने के बाद खतरनाक हो चुके शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर एक बड़ा छक्का लगा दिया. लेकिन सूर्या अपनी पारी को बड़ा नहीं पाए. पारी के छठे ओवर मे हसन अली की एक गेंद सूर्या के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट कीपर रिजवान के हाथो मे चली गयी. और भारतीय टीम को तीसरा झटका लग गय. सूर्या ने 1 चौके और 1 छके की मदद से 11 रन बनाए.
यहाँ देखे विडियो
https://twitter.com/amitcho54537687/status/1452309405488328725?s=20