ओपनर्स की हो गई है Team India के पास भरमार, देखिए कितने हैं टीम में सलामी बल्लेबाज

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India 6 openers pair

आज के समय में टीम इंडिया (Team India)  दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में गिनी जाती है. खासकर पिछले कुछ सालों में टेस्ट फॉर्मेट में देखा जाए तो भारतीय टीम ने कई बड़ी उपलब्धियों को हासिल करते हुए विश्व स्तरीय टीमों को पछाड़ दिया है. अब तो सिर्फ घरेलू सरजमीं पर ही नहीं बल्कि विदेशी धरती पर भी भारतीय टीम का बोलबाला है. साथ ही टीम के खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाने में अहम योगदान दे रहे हैं. वो चाहे गेंदबाज हों या फिर बल्लेबाज, हर कोई टीम को ऊंचाई पर ले जाने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है.

इस समय टेस्ट फॉर्मेट में भारत के पास सलामी बल्लेबाजों की कमी नहीं है. जो भारत की पारी को शानदार आगाज दे सकते हैं या देते आए हैं. आज के हम अपने इस खास आर्टिकल में ऐसे ही कुछ ओपनर्स पर आपका ध्यान आकर्षित कराने जा रहे हैं. जो टीम इंडिया (Team India) के लिए या तो खेल रहे हैं या फिर कुछ मौका पाने की तलाश में हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Rohit Sharma-openers Rohit Sharma

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया (Team India)  के हिटमैन उर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की, जो कुछ सालों से टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. उन्होंने भारत को जीत दिलाने में कई पारियों में बल्ले से अहम योगदान दिया है. करीब 2 साल पहले ही उन्हें  साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखात्तनम टेस्ट में पारी के आगाज करने का मौका मिला था.

इस मौके को उन्होंने हाथ से जाने कनहीं दिया था. इसका पूरा फायदा उठाएते हुए उन्होंने जबरदस्त पारी खेली और बतौर ओपनर उन्होंने अपनी दावेदारी ठोक दी. इसके बाद वो लगातार भारत के सबसे अहम सलामी बल्लेबाज रहे हैं. अब तक उन्होंने बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट मैच खेले हैं.

केएल राहुल (KL Rahul)

KL Rahul-openers KL Rahul

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की जो मौजूदा समय में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं. गिल के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड दौरे पर उन्हें रोहित शर्मा के साथ पारी के आगाज का मौका दिया गया था. जिसका फायदा उन्होंने बखूबी तरीके से उठाया और भारत को जीत दिलाने में कई अहम भूमिका निभाई.

वर्तमान समय में वो टीम इंडिया (Team India) के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खुद को साबित कर चुके हैं. ऐसे में उनकी जगह किसी और खिलाड़ी का रिप्लेस करना अभी नामुमकिन है. लेकिन, इस रेस में कई युवा खिलाड़ी हैं. जो टीम से बाहर हैं या फिर उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को 2 साल बाद टीम में और फिर ओपनर के तौर पर मौका मिला था. जिसे उन्होंने भुनाया और खुद को साबित कर दिया था. राहुल ने अब तक कुल 36 टेस्ट मैच में भारत की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: पांच सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ दिया जा सकता है आराम

शुभमन गिल

Subhman Gill-openers Shubman Gill

इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल (Subhman Gill) का आता है. जिन्हें पिछले साल 26 दिसंबर को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर डेब्यू करने का मौका मिला था. इस मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने कई शानदार पारियां खेली थीं और भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान भी निभाया था. लेकिन, जून में खेले गए टेस्ट चैंपियनशिप में गिल इंजर्ड हो गए थे इसके से वो टीम से बाहर हैं.

लेकिन अब शुभमन पूरी तरह से स्वस्थ हैं. क्योंकि आईपीएल 2021 में उन्होंने कई ताबड़ोड़ पारियां खेली थीं. अभी तक सलामी बल्लेबाज के तौर पर गिल ने कुल 8 मैच खेले हैं. जिसमें 31.85 की औसत से 414 रन बनाए हैं. यानी वो टीम इंडिया (Team India) के ओपनर के तौर पर तीसरे बड़े विकल्प हैं.

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)

Mayank Agrawal-openers Mayank Agarwal

इस लिस्ट में चौथा नाम मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) का आता है. जिन्हें साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था. इस दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने ओपनर के तौर पर टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की कर ली थी. लेकिन, बीते साल कुछ मैचौं में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इसलिए उन्हें टी से बाहर बैठना पड़ा था. लेकिन, टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभी भी मयंक एक बड़ा विकल्प हैं.

इस साल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस में उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए ओपनिंग के तौर पर दावेदारी ठोकी थी. लेकिन, केएल राहुल जब मौका दिया गया तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते इस जगह पर कब्जा कर लिया था. मयंक ने कुल 11 टेस्ट मैच में भारत की ओर से पारी का आगाज किया है और 974 रन बनाए हैं.

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)

Hanuma Vihari-openers Hanuma Vihari

साल 2018 में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में एक मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके बाद कुछ टेस्ट पारियों में उन्हें ओपनिंग के तौर पर भी आजमाया गया था. जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन, बीते कुछ महीनों से उनके बल्ले से रन बनने की रफ्तार काफी धीमी हो चुकी है. जिसकी वजह से उन्हें टीम में तो शामिल किया जा रहा है. लेकिन, प्लेइंग 11 में मौका बनाने से विहारी चूक रहे हैं.

आखिरी बार उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में मौका मिला था. जिसमें वो टीम को जीत तो नहीं दिला सके थे. लेकिन, इसे ड्रॉ कराने में अहम भूमिका जरूर निभाई थी. हालांकि अभी टीम इंडिया (Team India) की ओर से चयनकर्ताओं के लिए ओपनिंग के तौर पर हनुमा विहारी एक अच्छा विकल्प हैं.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

Prithvi Shaw-openers Prithvi Shaw

बीते डेढ साल से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की किस्मत उनके मुताबिक नहीं चल रही है. साल 2022 में खेले गए आईपीएल 2021 में उनका बल्ला शांत रहा था. इसके बाद यहीं से टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज के लिए सीधा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच गई थी. यहां पर पहले मुकाबले में शॉ को मौका दिया गया था. लेकिन, दोनों ही पारी में वो फ्लॉप रहे थे. इसके बाद से ही टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिया गया. हालांकि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खुद को बल्ले से जरूर साबित किया लेकिन, टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बनाए सके.

साल 2018 में उन्होंने पहली बात भारतीय टीम की ओर से ओपनर के तौर पर टेस्ट डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने 134 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी दावेदारी ठोक दी थी. लेकिन, 1-2 मैच में फ्लॉप पारी की वजह से अभी वो टेस्ट से दूर हैं. लेकिन, भारत के लिए एक ओपनर विकल्प जरूर हैं. अभी तक उन्होंने कुल 5 ही टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 42.38 की औसत से कुल 339 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है.

Cricket Match Prediction | टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction | Today Match Fantasy Prediction | Fantasy Cricket Tips | Cricket News and Updates | Cricket Live Score | 3 खिलाड़ी पहली बार बना सकते हैं Team India में जगह | Team India के इन 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

Prithvi Shaw Rohit Sharma kl rahul india cricket team Hanuma Vihari Mayank Agrawal