U19 World Cup: Team India के 5 खिलाड़ियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, कप्तान यश ढुल के बिना खेलेगी टीम
Published - 21 Jan 2022, 12:40 PM

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (U-19 World Cup 2022) के तीसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) को खिलाड़ियों के तौर पर 1-2 नहीं बल्कि 5 बड़े झटके लगे हैं. इस समस्या ने भारत की परेशानी को भले ही बढ़ा दिया है. लेकिन, इस टूर्नामेंट में अभी भी बनी रहेगी. युगांडा के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम बिना कप्तान के उतरना होगा. सबसे ज्यादा बार इस खिताब पर कब्जा जमा चुकी टीम इंडिया को लेकर क्या बड़ी अपडेट आई है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
कोरोना की चपेट में अभी भी 5 भारतीय खिलाड़ी
दरअसल कप्तान यश ढुल समेत कुल 4 खिलाड़ी युगांडा टीम के खिलाफ हिस्सा नहीं ले सकेंगे. यह भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच होगा. लेकिन, उससे पहले 5 खिलाड़ी कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं. जिसके कारण 22 जनवरी को होने वाले मैच में इन 5 मुख्य खिलाड़ियों की मौजूदगी नहीं होगी. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले ये सभी प्लेयर आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में ही पॉजिटिव पाए गए थे.
उस वक्त आरटीपीसीआर में जितने खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे उनमें 6 प्लेयर्स शामिल थे. लेकिन, ऑलराउंडर वासु वत्स का टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया है. भले ही टीम इंडिया (Team India) के लिए राहत की खबर होगी लेकिन, 5 प्लेयर्स अभी भी पॉजिटिव हैं. फिलहाल बैक टू बैक 2 मुकाबले जीतने के साथ भारत ने इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जदह पक्की कर ली है.
11 खिलाड़ियों की रिपोर्ट आई निगेटिव
समाचार एजेंसी पीटीआई ने आईसीसी सूत्रों के हवाले से बताया है कि कप्तान यश ढुल, उप-कप्तान शेख राशिद, आराध्य यादव आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट में संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद इनकी आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वहीं रैपिड एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव आए मानव पारख का टेस्ट भी दूसरी जांच में पॉजिटिव था.
जबकि सिद्धार्थ यादव पहले ही आरटी-पीसीआर टेस्ट में संक्रमित मिले थे. लेकिन, आईसीसी सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने लिखा, इस खराब कंडीशन में टीम इंडिया (Team India) के लिए एक अच्छी खबर यह है कि आयरलैंड के खिलाफ जो 11 खिलाड़ी खेले थे उन सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
Tagged:
U19 World Cup 2022 captain yash dhull