भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर सभी टकटकी लगाए बैठे हैं। भारतीय टीम ने पिछली बार 2007 में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में शानदार जीत दर्ज की थी। एक लंबे वक्त के बाद अब Team India के पास बेहतरीन मौका है, जब वह एक बार फिर सीरीज पर कब्जा जमा सकती है।
लेकिन इस सीरीज में इंग्लैंड के पास घरेलू सरजमीं का एक एडवांटेज रहने वाला है, जिसका फायदा इंग्लैंड हर हाल में उठाना चाहेगी। वहीं कुछ खिलाड़ियों से भारत को सावधान रहने की भी जरुरत है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको इंग्लैंड के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके सामने रहना होगा भारत को सतर्क।
Team India को 5 इंग्लिश खिलाड़ियों से रहना होगा सतर्क
1- जो रूट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के लिए बड़ी सिरदर्दी बनने वाले हैं। जब इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था, तब रूट ने विपरीट परिस्थितियों में भी दोहरा शतक लगाया था। तो अब की परिस्थितियां तो उनके अनुकूल रहने वाली हैं, ऐसे में रूट के सामने भारतीय गेंदबाजी को समझदारी के साथ गेंदबाजी करनी होगी।
क्योंकि उनकी एक गलती उन्हें भारी पड़ सकती है। Team India के खिलाफ रूट ने 20 टेस्ट में 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। इतना ही नहीं 54 की औसत से 1789 रन भी बनाए हैं। 218 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है।
2- जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम की आंधी को रोकना भारतीय बल्लेबाजों के लिए रोकना आसान नहीं होने वाला है। एंडरसन दुनियाभर में अपनी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और अब जबकि वह अपने घर पर खेल रहे हैं, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितने खतरनाक होने वाले हैं। वे भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैच में 118 विकेट ले चुके हैं।
ये आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि भारत के सामने गेंदबाजी करना एंडरसन को काफी रास आता है। इंग्लैंड की स्विंग गेंदबाजी के सामने Team India के बल्लेबाजों को रणनीति के साथ उतरना होगा।
3- स्टुअर्ट ब्रॉड
तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गिनती भी इंग्लैंड के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होती है। अब तक उन्होंने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट में 27 की औसत से 70 विकेट लिए हैं। दो बार 5 विकेट झटका है। 25 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। नई गेंद से एंडरसन और ब्रॉड की जोड़ी बेहद खतरनाक मानी जाती है और ये दोनों ही इस सीरीज में उपलब्ध हैं।
इन दोनों गेंदबाजों के सामने भारत को शुरुआती सेशन में अपना विकेट संभालकर बल्लेबाजी करनी होगी, क्योंकि इंग्लैंड में बल्लेबाजी के लिहाज से पहला सेशन सबसे अहम माना जाता है।
4- सैम करन
Team India के युवा ऑलराउंडर सैम करन भी आगामी टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। सैम ने पिछले कुछ वक्त में अपने खेल का जलवा दिखाया है कि वह गेंद के साथ भी टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन कर सकते हैं और बल्ले से भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। यदि आंकड़ों की बात करें, तो वह भारत के खिलाफ 4 टेस्ट में 39 की औसत से 272 रन बना चुके हैं। 2 अर्धशतक भी लगाया है। गेंदबाजी करते हुए 24 की औसत से 11 विकेट झटके हैं।
5- जोस बटलर
विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने भारत के खिलाफ 12 टेस्ट में 42 की औसत से 757 रन बना चुके हैं। एक शतक और पांच अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा विकेट के पीछे उन्होंने 26 शिकार भी किए हैं। बटलर Team India के लिए टेस्ट सीरीज में खतरा साबित हो सकते हैं। बटलर निचले क्रम पर आकर तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं, जिससे वह मेजबान देश के स्कोर को बड़ा आकार दे सकते हैं। इसके अलावा वह अपनी टीम के लिए पारी को संभालकर भी बल्लेबाजी कर रहे हैं।