Team India के इन 4 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मिल सकता है आराम, जानिए कौन होगा दावेदार

Published - 07 Nov 2021, 11:17 AM

Team India 4 Players Rest agains New Zealand test Series

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 world cup 2021) खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड (NZ) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. कीवी टीम यूएई से सीधा भारतीय दौरे पर पहुंचेगी. यहां पर दोनों टीमों के बीच टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच 25 नवम्बर को कानपुर के ग्रीन पार्क में आयोजित होगा. सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 दिसम्बर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में कुछ भारतीय सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.

इसके पीछे का एक बड़ा कारण ये भी है कि ये दिग्गज खिलाड़ी जनवरी से बायो बबल में रहते हुए लगातार भारतीय टीम की ओर से खेल रहे हैं. यहां तक आईपीएल 2021 खत्म होते ही ये क्रिकेटर्स सीधा टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) से जुड़ गए थे. इसलिए आगे के फ्यूचर टूर से जुड़े प्लान को देखते हुए 3 सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. इस आर्टिकल के जरिए हम उन्हीं 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं.

ICC टी20 विश्व कप: (ICC T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup Live Streaming | T20 World Cup 2021 Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table)

जसप्रीत बुमराह

Team India jasprit bumrah Rest agains New Zealand test Series

टीम इंडिया (Team India) के यॉर्कर किंग Jasprit Bumrah पिछले कई महीनों से बायो-बबल में अपनी जिंदगी गुजार रहे है. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में शुरूआत दो मैचों में लगातार मिली हार के बाद उन्होंने अपना दुख भी जाहिर किया था. उन्होंने ये बात खुद स्पष्ट की थी कि खिलाड़ी बहुत ज्यादा थके हुए हैं. इसके अलावा वो लगातार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद से विदेशी दौरे पर हैं. उन्हें अभी तक आराम नहीं मिला है.

इसलिए अब भारतीय चयनकर्ता उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में आराम दे सकते हैं. उनकी जगह पर किसी भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर तेज गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है. जो लगातार टेस्ट सीरीज से दूर रहे हैं. फिलहाल अभी इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है.

मोहम्मद शमी

Team India Mohammed Shami Rest agains New Zealand test Series

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम दिया जा सकता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उन्हें कीवी टीम के खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह दी गई थी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेले गई सीरीज में भी उन्हें शामिल किया था. यहां से श्रृंखला खत्म होते ही वो सीधा अपनी आईपीएल 2021 फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स से जुड़ गए थे.

इस लीग के खत्म होने के तुरंत बाद यूएई में चल रही टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए वो भारतीय टीम के बायो बबल से जुड़ गए थे. यानी जून से वो लगातार टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल रहे हैं और अभी तक उन्हें रेस्ट नहीं दिया गया है. हालांकि अब चयनकर्ता उन्हें आराम देने का फैसला कर सकते हैं. उनकी जगह उमेश यादव को इस श्रृंखला में मौका दिया जा सकता है. जिन्होंने इस साल कुछ टेस्ट मैच खेले हैं.

रविचंद्रन अश्विन

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की, जो इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद से ही लगातार टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़े हुए हैं. वर्ल्ड टेेस्ट चैंपियनशिप के खत्म होने के बाद वो भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए बायो-बबल से जुड़ गए थे. हालांकि उस दौरान उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन, टीम के साथ लगातार अभ्यास मैचों में अपने गेम पर काम कर रहे थे. इस सीरीज के बाद अश्विन सीधा यूएई में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के बायो-बबल से जुड़े गए थे. इसके बाद इस समय टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं.

आखिरी 2 मैचों में उन्हें प्लेइंग 11 में उतारा गया था. यानी कई महीनों से लगातार वो भी बायो बबल में रहते हुए थक गए होंगे. ऐसे में भारतीय चयनकर्ता उन्हें भी आराम देने का फैसला कर सकते हैं. उनकी जगह टीम में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को आजमाया जा सकता है. जिन्होंने टेस्ट मैच में बल्ले से खुद को कई बार साबित किया है. हालांकि अभी चोटिल होने की वजह से वो टीम से दूर हैं.

रोहित शर्मा

Team India Rohit Sharma Rest agains New Zealand test Series

इस लिस्ट में चौथे और आखिरी नंबर पर बात करते हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की, जो जनवरी से ही लगातार भारत की ओर से हर फॉर्मेट में क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन, इस समय टीम इंडिया के पास सलामी बल्लेबाज के तौर पर कई बड़े विकल्प मौजूद हैं. हनुमा विहारी पहले से ही ओपनर के तौर पर टीम के लिए बड़े ऑप्शन रहे हैं. अब केएल राहुल ने भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर दावेदारी ठोक दी है. इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वन, पृथ्वी शॉ समेत भारतीय चयनकर्ताओं के पास कई विकल्प मौजूद हैं.

जिन्हें भारतीय पारी की शुरूआत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया जा सकता है. क्योंकि रोहित शर्मा के साथ भी वही परिस्थितियां रही हैं. वो लगातार पिछले कई महीनों से बायो बबल का सामना करते हुए टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में थकान से आराम और आगे की प्लानिंग को देखते हुए उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है.

सभी Cricket match prediction और fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction | Today Match Fantasy Prediction | Fantasy Cricket Tips | Cricket News and Updates | Cricket Live Score | 3 टीमों की पक्की सेमीफाइनल में जगह T20 WC Points Table

Tagged:

Mohammed Shami Rohit Sharma r ashwin india cricket team jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.