ICC T20 World Cup 2021 में भारतीय टीम (Team India) की सबसे पहली भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ है. उससे पहले BCCI ने एक बड़ा निर्णय किया है. रविवार यानी 24 अक्टूबर को दोनों टीमें दुबई में अपने इस इवेंट की शुरूआत करेंगी. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें दुबई में ही अपनी तैयारियों में व्यस्त है. हाल ही में भारतीय टीम ने दो अभ्यास मैच खेले थे और दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी. लेकिन, पहला मुकाबला खेलने से पहले ही भारत ने कुछ गेंदबाजों को वापस भारत भेज दिया है.
4 गेंदबाजों को भेजा गया वापस स्वदेश
दरअसल विश्व कप की तैयारियों के सिलसिले में टीम इंडिया के साथ दुबई में ही कई गेंदबाजों को नेट में अभ्यास में मदद के लिए टीम में शामिल किया था. लेकिन, अब इनमें से 4 गेंदबाजों को वापस स्वदेश भेज दिया गया है. हालांकि अभी विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी टीम के साथ 4 अन्य गेंदबाज जुड़े रहेंगे जो पूरे टूर्नामेंट तक खिलाड़ियों की मदद करेंगे.
आईपीएल 2021 का 14वां सीजन खत्म हो गया था. इसके बाद यूएई में भारतीय टीम (Team India) के साथ ही 8 गेंदबाजों को ‘नेट बॉलर्स’ के रूप में जोड़ा गया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो इनमें से अब स्पिनर कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद, कृष्णप्पा गौतम और वेंकटेश अय्यर वापस अपने देश लौट चुके हैं. यानी कि अब ये चारों खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे.
गेंदबाजों को वापस भारत भेजने की वजह आई सामने
इन चारों खिलाड़ियों के अलावा आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल और लुकमान मेरिवाला को भी टीम के साथ दुबई के बायो-बबल में रोका गया था. ऐसे में अब ये चारो गेंदबाज मेगा इवेंट के आखिरी तक भारत के साथ जुड़े रहेंगे. भारतीय टीम (Team India) को सुपर-12 के अपने ग्रुप में 5 मैच खेलने हैं और इसके बाद यदि टीम आगे बढ़ती है तो सेमीफाइनल और फाइनल में भी खेलने का मौका मिलेगा.
इन सभी मुकाबलों के बीच ज्यादा दिनों का गैप नहीं है. ऐसे में तैयारी के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिलेगा और इसलिए इन्हें वापस भेजने का निर्णय किया है. बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से इस बारे में बात करते हुए बताया कि,
“टूर्नामेंट शुरू होने के बाद इतने नेट सत्र नहीं होंगे. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लगा कि इन गेंदबाजों को 4 नवंबर से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने से मैच अभ्यास मिलेगा.”
वापस भारत लौटने वाले में स्पिनरों का नाम शामिल
दरअसल भारतीय टीम (Team India) के साथ जुड़े जिन खिलाड़ियों को वापस भेजा गया है उसमें 3 स्पिनर शामिल हैं. जबकि वेंकटेश अय्यर मीडियम पेसर हैं. विश्व कप के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड में पहले से ही राहुल चाहर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और वरुण चक्रवर्ती के रूप में 4 मुख्य स्पिनर शामिल हैं. वहीं मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के रूप में 4 पेसर हैं.