INDvsENG: तीसरे दिन भारतीय टीम से हुई ये 3 बड़ी गलतियां, मैच से पिछड़ रही मेजबान टीम

author-image
Sonam Gupta
New Update
टीम इंडिया

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों के बीच खेला जा रहा पहला मुकाबले में मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पूरी तरह से मैच पर अपनी पकड़ बनाई हुई है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 578 रन बोर्ड पर लगा दिए।

इसके बाद जब भारतीय क्रिकेट टीम बल्लेबाजी करने उतरी, तो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, जिसके सामने भारत की विश्व स्तरीय बल्लेबाजी इकाई ताश के पत्तों की तरह ढेर होती नजर आई। तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने कई ऐसी गलतियां की हैं, जो उन्हें मैच से और दूर ले जाने में इंग्लैंड के काफी काम आएगा।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा की पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की गई उन 3 गलतियों के बारे में बताते हैं, जिनके चलते भारत के हाथ से ये टेस्ट मैच फिसलता नजर आ रहा है।

    टीम इंडिया ने तीसरे दिन की 3 बड़ी गलतियां

1- रोहित शर्मा - शुभमन गिल नहीं दे पाए टीम को अच्छी शुरुआत

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल से टीम को और फैंस को काफी उम्मीदें थी, क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में अच्छी बल्लेबाजी करके आए थे। लेकिन चेन्नई टेस्ट मैच में गिल व रोहित दोनों ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।

दरअसल, जोफ्रा आर्चर ने अपनी रफ्तारभरी गेंदों से इन दोनों ही बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। रोहित ने अपनी पारी में 6 रन बनाए और गिल 29 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने गलत शॉट् खेलकर अपने विकेट गंवाए, जो वाकई निराशाजनक रहा।

सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी, जिसका प्रेशर मध्य क्रम पर साफ देखने को मिला। जी हां, यदि गिल व रोहित टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब होते, तो यकीनन ये मैच भारत की ओर आज झुक सकता था, लेकिन अब गिल व रोहित की इस गलती के चलते भारतीय टीम के हाथ से मैच फिसलता हुआ दिख रहा है।

2- कप्तान-उप कप्तान साथ हुए फ्लॉप

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी व टेस्ट फॉर्मेट के महारथी बल्लेबाज विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे व चेतेश्वर पुजारा भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। पुजारा ने तो फिर भी 143 गेंदों का सामना किया और 73 रन बनाए। लेकिन भारत के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे दोनों एक साथ फ्लॉप हो गए।

जी हां, पहले कप्तान विराट कोहली ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन पर ही अपना विकेट गंवा दिया। उसके बाद रहाणे तो मानो क्रीज पर आए और तुरंत ही लौट गए, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 6 गेंदों का सामना किया और वह सिर्फ 1 रन बना पाए।

कप्तान कोहली ब्रेक के बाद वापसी कर रहे थे और लंबे वक्त से उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई थी, ऐसे में हर किसी की यही उम्मीद थी कि घरेलू सरजमीं पर कप्तान कोहली एक बार फिर अपने रन मशीन वाले अवतार में नजर आएंगे और विपक्षी गेंदबाजों की पिटाई करेंगे।

जब टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्कोर नहीं कर पाते हैं, तो टीम की नईया का पार तक पहुंचनाा मुश्किल हो जाता है। जिसका एक बड़ा उदाहरण लग रहा है चेन्नई में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच।

3-गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए ऋषभ पत

टीम इंडिया

ऋषभ पंत पर हमेशा ये आरोप लगाया जाता रहा है कि वह गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा देते हैं। बड़े-बड़े मौकों पर इस बल्लेबाज ने ऐसा किया भी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने मैच विनिंग पारियां खेलकर मानो अपनी छवि में थोड़ा सुधार किया ही था कि चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर पंत ने अपनी वही गलती दोहराई।

दरअसल, भारत के सभी प्रमुख बल्लेबाज आउट हो चुके थे और स्कोरबोर्ड पर भी अधिक रन भारतीय टीम नहीं लगा सकी थी। ऐसे में 91 रन पर खेल रहे ऋषभ पंत को धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए पारी को बनाने की आवश्यकता थी, लेकिन इसके विपरीत उन्होंने एक गलत शॉट का चुनाव किया और विकेट गंवा दिया।

पंत ने अपनी पारी में 9 चौके व 5 छक्के लगाकर अच्छी पारी खेली। मगर जिस तरह से गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर उन्होंने विकेट गंवाया, इसके चलते वह एक बार फिर सवालों के घेरे में नजर आ रहे हैं और साथ ही भारतीय टीम की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।

विराट कोहली टीम इंडिया ऋषभ पंत भारत बनाम इंग्लैंड