भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जारी आखिरी निर्णायक टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की दूसरी पारी में शुरूआत बेहद खराब रही है. सलामी जोड़ी से जिस तरह की उम्मीद थी उस पर दोनों ही ओपनर बल्लेबाज खरे नहीं उतरे और आसाने से अपना विकेट देकर वापस पवेलियन लौट गए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 57 रन बना लिए हैं और अफ्रीका के खिलाफ 70 रन की बढ़त हासिल कर ली है.
इसी के साथ ही भारत ने केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के तौर पर 2 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं. यानी कि भारत को अगर जीत हासिल करनी है तो उसे बड़ी बढ़त की जरूरत है. लेकिन, इस श्रृंखला पर जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया (Team India) को एक बड़े स्कोर की जरूरत होगी.
इस खास आर्टिकल में हम उन्हीं तीन कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं जो उस मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को करना जरूरी होगा. ताकि मैच पर पूरी तरह से पकड़ बना सकें.
विराट कोहली और पुजारा को तीसरे दिन करनी होगी बड़ी साझेदारी
सलामी बल्लेबाजों का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी कर रहे हैं. इन दोनों पर ही टीम का सारा दारोमदार है. तीसरे दिन दोनों ही बल्लेबाजों पर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. ऐसे में पुजारा और कोहली को पहली पारी की तरह एक बार फिर से बड़ी साझेदारी करनी होगी.
पहली पारी में कोहली ने 79 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं पुजारा ने भी 43 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया था. लेकिन, अगर सीरीज पर टीम इंडिया (Team India) को पकड़ और ज्यादा मजबूत करनी है तो कप्तान से शतक की उम्मीद होगी. वहीं फैंस चाहेंगे कि पुजारा खुद को इस मुश्किल परिस्थिति में साबित करें और एक बड़ी पारी खेलें.
रहाणे-पंत समेत मध्यक्रम के बल्लेबाजों से होंगी खास उम्मीदें
अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत से भी काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी. पहली पारी में ये दोनों ही बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. रहाणे महज 9 रन बनाकर चलते बने थे. तो वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत से जिस तरह की उम्मीद जताई गई थी उस पर वो खरे नहीं उतरे और 25 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे थे. हालांकि दूसरी पारी में मध्यक्रम के बल्लेबाजों से उम्मीद होगी कि वो एक बेहतरीन पारी खेलें और टीम की स्थिति को मजबूत करें. क्योंकि पिछले कुछ टेस्ट पारियों में दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
इसलिए उन्हें अपने शॉट सिलेक्शन पर ध्यान देना होगा और बिना गलतियों के एक अच्छी पारी खेलनी होगी. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का यह तीसरा और अहम मुकाबला है. ऐसे में दोनों ही बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से काम लेना होगा और इस बार बल्ले से अहम योगदान भी देना होगा. क्योंकि टीम इंडिया (Team India) को मजबूत स्थिति में लाने के लिए विरोधी टीम के सामने एक बड़े लक्ष्य की जरूरत होगी.
पुछल्ले बल्लेबाजों को बल्ले से दिखाना होगा जलवा
भारतीय टीम पर एक नजर दौड़ाएं तो मध्यक्रम के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों में भी वो काबिलियत है वो टीम के लिए स्कोरबोर्ड में बल्ले से अच्छा खासा योगदान दे सकते हैं. क्योंकि भारत के पास ऑलराउंडर के तौर पर आर अश्विन ही नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर भी हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों में गेंदबाजी के साथ ही क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी करने की खास क्वॉलिटी है.
इसके साथ ही मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव भी अपनी बल्लेबाजी से कई बार खुद को टेस्ट क्रिकेट में साबित कर चुके हैं. वहीं अश्विन और शार्दुल पर भी एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. दूसरे टेस्ट मैच में भी दोनों ने बल्ले से खासा प्रभावित किया था. इसलिए उम्मीद होगी कि दोनों ही खिलाड़ी अपने बल्ले से भी टीम में योगदान देंगे. ताकि टीम इंडिया (Team India) इस मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर सके.