T20 WC 2021: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 स्पिनरों को प्लेइंग XI में शामिल करने की बना रही है प्लानिंग
Published - 13 Mar 2024, 07:03 AM

सालों से टी20 विश्व कप का इंतजार कर रहे करोड़ों भारतीय खेल प्रेमियों को रविवार को इंतजार है. जिस दिन टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड टीम (New Zealand) का आमना-सामना होना है. दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच होगा. क्योंकि रविवार को इनमें से जिस भी टीम को शिकस्त मिलेगी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते तकरीबन बंद हो जाएंगे. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) को पिच के आधार पर गेंदबाजों क्रम को लेकर फैसला करना होगा.
पिच के मुताबिक भारतीय कप्तान ले सकते हैं बड़ा फैसला
सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारियां सामने आ रही हैं कि भारतीय मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले में कुछ ज्यादा बदलाव करने की नहीं सोच रहे हैं. लेकिन, अब जबकि दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पिच पर स्पिनरों को खासा मिल रही है तो Team India तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकता है. यानी कि मतलब वरुण चक्रवर्ती इस प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं.
तो वहीं रवींद्र जडेजा के साथ रविचंद्रन अश्विन को भी कीवी खिलाड़ियों के खिलाफ उतारने की चर्चा जोरो पर है. कुल मिलाकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में भी परिस्थियों के मुताबिक प्लेइंग XI का चयन करने की योजना बना चुके हैं. कप्तान का मानना है कि उस मुताबिक वो बेहतरीन और मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे.
अश्विन हो सकते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल
फिलहाल ओस पड़ने से पहले यानी साढ़े 7 बजे से आगाज होने वाले मैच में एक स्पिनर पावरप्ले में गेंदबाजी करने में सही होगा. इसके साथ ही कप्तान ये भी चाहते हैं कि एक छोर से कीवी टीम ज्यादा से ज्यादा स्पिन गेंदबाजी खेले क्योंकि स्पिनरों के खिलाफ उसके बल्लेबाजों का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. इन सभी पहलुओं तो ध्यान में रखते हुए 3 स्पिनरों को खिलाने का विचार बन रहा है.
यदि ऐसा होता है तो इससे मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को नुकसान होगा. जिनका पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा था. खासकर भुवी के ड्रॉप होने की संभावनाएं ज्यादा हैं. अब टीम इंडिया (Team India) में न्यूजीलैंड के खिलाफ किसे ड्रॉप किया जाता है और किसे बरकरार रखा जाता है या फिर अश्विन किस खिलाड़ी को रिप्लेस करते हैं ये तो रविवार को ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli ने R Ashwin और Bhuvneshwar को लेकर उठ रहे सवालों का दिया जवाब, बताया- किस आधार पर T20 टीम में मिली जगह
Tagged:
indian cricket team Virat Kohli IND vs NZ T20 World Cup 2021 IND vs NZ T20 World Cup 2021 ICC T20 World Cup 2021 New Zealand cricket team