दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 27 दिनों तक सिर्फ टीम को पानी पिलाएंगे ये 3 खिलाड़ी, नहीं मिलेगा 1 भी मैच खेलने का मौका

Published - 01 Dec 2023, 11:56 AM

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 27 दिनों तक सिर्फ पानी पिलाएंगे Team India के ये 3 खिलाड़ी, नहीं मिलेगा 1 भी म...

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 मैच की टी-20 सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी, जहां पर 3 टी-20, 3 वनडे और 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीमों का ऐलान कर दिया है. दौरे का अगाज़ 10 दिसंबर से किया जाएगा.

अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में कई सीनियर खिलाड़ियों के अलावा युवा चेहरों को भी शामिल किया गया है. हालांकि अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) में तीन ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की उम्मीद काफी कम है. ये खिलाड़ी दौरे पर केवल पानी पिलाते हुए भी नज़र आ सकते हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि उनके अलावा टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा हैं. इस लिहाज़ से प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाना मुश्किल हैं. इस सीरीज़ में कप्तान रोहित शर्मा सीनियर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना अधिक पसंद करेंगे. वहीं कृष्णा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 68 रन भी लुटाए थे. ऐसे में उन्हें मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.

जीतेश शर्मा (Jitesh Sharma)

जीतेश शर्मा को भी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया है. उन्हें तीन मैच की खेली जाने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए स्क्वाड में मौका मिला. हालांकि बतौर विकेटकीपर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल है. दरअसल टीम में पहले से ही ईशान किशन मौजूद है, जो अपनी जगह को भारतीय टीम में स्थाई कर चुके हैं, इस लिहाज़ से जितेश को मौका मिलना मुश्किल है. जितेश ने भारत के लिए 3 मैच में केवल 5 रन बनाए हैं.

साई सुदर्शन (Sai Sudarshan)

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन को वनडे टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि वनडे टीम में पहले से ही अनुभव खिलाड़ियों की कमी नहीं है. वनडे टीम के लिए पहले से ही श्रेयस अय्यर, और केएल राहुल जैसे दिग्गज सितारे मौजूद है. ऐसे में साइ सुदर्शन के लिए मिडिल ऑर्डर में जगह बनाना कठिन हो सकता है. साई सुदर्शन ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके अलावा वे घरेलू टूर्नामेंट में भी कमाल दिखा चुके हैं. इस वजह से उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया है.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम, अचानक इस फॉर्मेट को छोड़ा, सदमे में क्रिकेट फैंस

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

team india Sai Sudarshan Prasidh Krishna jitesh sharma