भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को पहले मैच में बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा है, इसकी बड़ी वजह भारतीय टीम की गेंदबाजी भी रही. क्योंकि पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) स्पिनरों के दम पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने के लिए उतरे थे. उन्होंने इस मैच में तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनरों को ज्यादा मौका दिया, जिन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई.
पहले मैच में पिच तेज गेंदबाजों के पक्ष में दिखी, जिसके चलते भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे उन 3 भारतीय खिलाड़ियों की, जिनकी सीरीज में भारत को कमी जरूर खल रही होगी. कौन से हैं वो तीन खिलाड़ी, जानते हैं इस खास रिपोर्ट के जरिए...
जसप्रीत बुमराह
इस लिस्ट में पहले नंबर पर बात करते हैं, यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) की, जिन्हें टी-20 सीरीज की 19 सदस्यीय टीम में निजी कारणों के चलते शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, सीरीज में उनकी कमी टीम इंडिया को जरूर खल रही होगी.
क्योंकि पहले मैच में शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar) ही तेज गेंदबाज के तौर पर प्लेइंग 11 में शामिल किए गए थे, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह भी कही जा सकती है कि, भुवनेश्वर ने काफी वक्त बाद भारतीय टीम में वापसी की है. इस दौरान उनके साथ बुमराह की भी कमी साफ खली.
टी-20 में 6.67 की अच्छी इकॉनामी रेट से गेंदबाजी करने वाले बुमराह यदि पहले मैच में होते तो, कह सकते हैं कि भुवनेश्वर के साथ अंग्रेजी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टक्कर दे सकते थे. क्योंकि इंग्लैंड की ओर से आर्चर काफी किफायती साबित हुए. ऐसे में अगर भारत की तरफ से भुवनेश्वर के साथ बुमराह गेंदबाजी करते तो इंग्लैंड के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते थे.
टी नटराजन
दूसरी बड़ी कमी टी-20 सीरीज में टी नटराजन (T Natrajan) के तौर पर भारत खल रही होगी. क्योंकि एक तरफ जहां 19 सदस्यीय टीम से जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) पहले से ही बाहर हैं तो वहीं, टी नटराजन भी चोटिल होने की वजह से प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 मैच में डेब्यू कर आक्रामक गेंदबाजी करके सुर्खियों में छाए नटराजन इन दिनों बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चोट से उबरने के लिए रिहैबिलेटेशन से गुजर रहे हैं. हालांकि उनका टी-20 सीरीज में वापसी करना मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में डेब्यू करते हुए उन्होंने 3 मुकाबले खेले थे.
3 मुकाबलों में टी नजटराजन ने 6.92 की इकॉनामी रेट से रन देते हुए 6 विकेट चटकाए थे. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल किया था. लेकिन इंजरी के चलते वो प्लेइंग 11 से बाहर हैं. बुमराह की जगह उन्हें टीम से जोड़ा गया था, लेकिन अब जाहिर सी बात है कि उनके चोटिल होने के बाद टीम इंडिया को नटराजन की कमी खल रही होगी.
रविंद्र जडेजा
पहले मुकाबले में स्पिनरों को कुछ खास सफलता नहीं मिली. टेस्ट में अंग्रेजों के लिए परेशानी खड़ी करने वाले स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) बुरी तरह से फेल रहे. 3 ओवर में 8.00 की इकॉनामी रेट से उन्होंने 24 रन लुटाए, हालांकि विकेट लेने में असफल रहे.
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि, अक्षर के फ्लॉप होने के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कमी टीम इंडिया को साफ सीरीज में खल रही होगी. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में चोटिल होने के बाद से ही वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. जडेजा गेंदबाजी के साथ ही तूफानी पारी भी खेलते हैं.
ऐसे में यदि भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में रविंद्र जडेजा होते, तो यह कह सकते हैं कि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खुलकर रन बनाते, जैसा की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर देखा गया था. और शायद श्रेयस अय्यर और भी बड़ी पारी खेल सकते थे. लेकिन लगातार भारत के खिलाड़ियों के विकेटों का पतन कहीं न कहीं निचले क्रम के खिलाड़ियों पर भी दबाव पैदा करने में कामयाब रहा.