IND vs SL: टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जिन्हें आखिरी वनडे के बाद अब शायद ही मिले मौका

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India-3 players

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली गई तीन मैचों की सीरीज खत्म हो गई है. शुक्रवार को इस श्रृंखला का अंतिम मुकाबला खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया (Team India) को करारी हार का सामना करना पड़ा. 3-0 से क्लीन स्वीप करने का भारतीय टीम का सपना धरा का धरा रह गया और आखिरी मैच मेजबान टीम जीत ले गई. इस हार की कई वजह भी रही. एकसाथ 5 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका देना मैनेजमेंट के फैसले पर भारी पड़ गया.

आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें आखिरी मैच में मौका दिया गया. लेकिन, वो अपने प्रदर्शन से लोगों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर सके. ऐसे में अब शायद ही उन्हें टीम इंडिया (Team India) की ओर से मौका मिले.

1. मनीष पांडे (Manis Pnadey)

Team India

क्या श्रीलंका के खिलाफ मनीष पांडे की ये आखिरी पारी थी? क्या मनीष पांडे का करियर समाप्त होने वाला है? श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उन्हें लेकर ऐसे सवाल तेजी से उठने लगे हैं. भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर पहुंचे मनीष को वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में खुद को साबित करने का मौका दिया गया.

लेकिन, इन तीनों मौकों का इस्तेमाल वो सभी बड़ी पारी के लिए नहीं कर सके. इस श्रृंखला में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकल सका. तीसरे मैच में जब उन्हें खुद को साबित करना था, तो टीम को बीच मजधार में छोड़कर वो अपना विकेट गंवा बैठे. उनसे तीसरे मैच में जिस तरह की उम्मीद थी उस पर पानी फेरने में उन्होंने कोई मौका नहीं छोड़ा और प्रदर्शन से फिर से सबको निराश किया.

तीनों मैच में उनके बल्ले से 37, 26 और 11 रन ही निकले. लगातार अपनी फॉर्म से जूझ रहे मनीष पांडे के इस प्रदर्शन से अब उनके करियर पर भी सवाल उठने लगे हैं. यहां तक कि, अब उन्हें सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड कप में भी मौका ना मिलने की खबरें आने लगी हैं. उनके परफॉर्मेंस को देखते हुए ये कह सकते हैं कि अब शायद ही टीम इंडिया (Team India) उन्हें मौका दे.

2. कृष्णप्पा गौथम (Krishnappa Gowtham)

publive-image

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करने जा रहे हैं कृष्णप्पा गौथम (Krishnappa Gowtham) की, जिन्हें पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में चुना गया था. घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से लोगों को प्रभावित करने वाले कृष्णप्पा से काफी सारी उम्मीदें थे. जिस पर लगभग उन्होंने खरे उतरने की भी कोशिश की. लेकिन, ऐसा करने में वो कामयाब नहीं हो सके.

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ODI में इस ऑलराउंडर को डेब्यू करने का मौका राहुल द्रविड़ ने दिया था. लेकिन, बल्लेबाजी में वो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. जबकि डोमेस्टिक क्रिकेट में वो अपनी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. हालांकि इस आखिरी मुकाबले में भारत को पहली सफलता उन्होंने ही दिलाई थी. लेकिन, ऑलराउंडर की भूमिका निभाने से चूक गए.

इस मुकाबले में सिर्फ 3 रन बनाकर डी सिल्वा की गेंद पर LBW होकर जल्द ही पवेलियन लौट गए. यहां तक मेजबान के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरे गौथम ने 8 ओवर कुल 49 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट ही अपने नाम कर सके. इसके बाद वो लगातार विकेट के लिए संघर्ष करते दिखे. कुल मिलाकर अपने प्रदर्शन से वो कुछ खास लोगों को प्रभावित नहीं कर सके. ऐसे में अब शायद ही उन्हें टी20 सीरीज में मौका मिले.

3. नीतीश राणा (Nitish rana)

publive-image

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरे नंबर पर बात करते हैं नीतीश राणा की, जिन्हें पहली श्रीलंका के खिलाफ ODI में डेब्यू करने का मौका दिया था. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल में ओपनिंग करने वाले राणा बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे. जिस उद्देश्य से उन्हें टीम में शामिल किया था. उस पर उन्हें मिट्टी फेर दिया.

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राणा के बल्ले से 14 गेंद पर सिर्फ 7 रन निकले सके. इसके बाद दबाव की स्थिति को वो झेल नहीं सके और धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर भावुका को कैच दे बैठे. यहां से टीम इंडिया (Team India) की पारी पूरी तरह से खत्म हो गई और एक के बाद एक लगातार विकेटों के पतन का सिलसिला जारी रहा.

नीतीश राणा के लिए खुद को साबित करने और टीम में जगह बनाने का बेहतर मौका था. लेकिन, इस मौका का फायदा उठाने में वो पूरी तरह से नाकामयाब रहे. उनके प्रदर्शन से फैंस भी बेहद निराश आए. जिस से उन्हें फील्डिंग के दौरान गलतियां की, उस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए ये कह सकते हैं कि अब शायद ही उन्हें भारतीय टीम मौका दे.

मनीष पांडे नीतीश राणा कृष्णप्पा गौथम भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज 2021