भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है. इस श्रृंखला में कई खिलाड़ियों को अपने आपको अंतिम 11 में शामिल जमाने का अच्छा मौका है. वो चाहे गिल के चोटिल होने के बाद कुछ ओपनर बल्लेबाज हों. या फिर गेंदबाज, जो इस समय प्लेेइंग 11 में नजरअंदाज किए जा रहे हैं.
इस खास रिपोर्ट में हम उन्हीं तीन खिलाड़ियों के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में खुद को स्थापित कर सकते हैं. कौन से हैं वो 3 बड़े खिलाड़ी, बताते हैं आपको इस खबर के जरिए....
केएल राहुल
इस लिस्ट में सबसे पहले हम बात करेंगे टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की, जो 2 साल से टेस्ट फॉर्मेट की टीम में तो चुने जा रहे हैं. लेकिन, सिर्फ बेंच पर ही बैठे नजर आते हैं. इस समय टीम इंडिया के साथ वो भी इंग्लैंड दौरे पर है. इसी बीच शुभमन गिल के चोटिल होने की खबर ने उनके लिए उम्मीद का काम किया है.
जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक गिल की चोट काफी गंभीर है और ठीक होने में तकरीबन दो महीने का वक्त लग सकता है. ऐसे में इसका फायदा केएल राहुल उठा सकते हैं. यदि उन्हें अंतिम इलेवन में मौका दिया जाता है, तो अच्छे प्रदर्शन के दम वो इस बार टीम में अपने आपको स्थापित कर सकते हैं.
उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से अब तक कुल 36 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 36 मैच की 60 इनिंग में 34.59 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 2006 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से निकला 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. ऐसे में यदि उन्हें मध्यक्रम में भी खेलने का मैका दिया गया तो वो अच्छे परफॉर्मेंस के दम पर खुद की जगह टीम में पक्की कर सकते हैं.
मोहम्मद सिराज
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की, जिन्होंने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में डेब्यू करने वाले सिराज ने अभी तक सिर्फ 5 ही टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें 2.82 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 16 विकेट झटके हैं.
जबकि उनका औसत 28.25 का रहा है. मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी में अच्छी वैरिएशन है जो विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए बड़ी समस्या है. इसका उदाहरण ऑस्ट्रेलिया में भी देखने को मिला था. इस टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुराह भी आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे हैं. जिसे लेकर लगातार कई सवाल उठते रहे हैं. wTC के फाइनल में भी उन्होंने लोगों की उम्मीद पर सिर्फ पानी फेरने का काम किया है.
इसके बाद से उनकी जगह टीम में डामाडोल ही दिखाई दे रही है. इस स्थिति में ऐसी बातें चल रही हैं कि मोहम्मद सिराज उनकी जगह पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं. ऐसे में अगर प्लेइंग 11 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ उतारा जाता है तो जाहिर सी बार है कि, वो खुद की जगह पक्की कर सकते हैं.
मयंक अग्रवाल
इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर हम बात करने जा रहे हैं मयंक अग्रवाल की, जो टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज रहे हैं. लेकिन, कुछ समय से उन्हें अपनी खराब फॉर्म से जूझना पड़ रहा है. आखिरी बार उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में खेलते हुए देखा गया था. इस मैच में उन्होंने दोनों पारियों कुल सिर्फ 47 रन बनाए थे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मध्यक्रम में उतारा गया था.
इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में भी नजरअंदाज कर दिया गया था. हालांकि शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद उनसे ओपनिंग कराने की चर्चा तेज हो गई है. लेकिन, जिस तरह से मीडिल ऑर्डर हाल ही में फेल हुआ है. उसे देखते हुए उन्हें मध्यक्रम में भी शामिल किया जा सकता है.
मयंक ने भारतीय टीम की तरफ से अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 45.74 की औसत से उन्होंने कुल 1052 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से निकला 3 शतक, दो दोहरा शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. ऐसे में इस बार इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में फिर से वो बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर खुद को टीम में स्थापित कर सकते हैं.