Team India ने श्रीलंका के साथ खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। ऐसे में अब तीसरे व आखिरी मैच में टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर बेंच पर बैठे युवा खिलाड़ियों को आजमा सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले आखिरी वनडे मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं, जिसमें संभवत: 3 बदलाव नजर आ सकते हैं।
Team India की प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं 3 बदलाव
1- शिखर धवन
शिखर धवन Team India के कप्तान हैं। तो ऐसे में उनका आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन टीम में बना रहना लगभग तय ही है। अब तक धवन सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने खेले गए दोनों मैचों में मिलाकर 115 रन बनाए हैं और यदि वह आखिरी मैच में भी अच्छा स्कोर बनाते हैं, तो वह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जीतने की दावेदारी पेश कर सकते हैं।
2- देवदत्त पडिक्कल
Team India की ओर से आखिरी वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। दरअसल, भारत ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज तो अपने नाम कर ली है। ऐसे में बेंच पर बैठे प्रतिभाशाली बल्लेबाज पडिक्कल को टीम मैनेजमेंट मैदान पर उतार सकती है। कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और एक शतक भी लगाया था और उससे पहले वह विजय हजारे व सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रन बनाकर आए थे।
3- ईशान किशन
विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन का प्लेइंग इलेवन में बने रहना लगभग तय ही है। असल में ईशान ने अपने डेब्यू मैच में 59 रनों की तूफानी पारी खेली थी और उसके बाद वह दूसरे मैच में 1 रन बनाकर आउट हो गए। अब तीसरे मैच में वह टीम के लिए एक सधी हुई लंबी पारी खेलने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेंगे, ताकि वह आने वाले टी20 विश्व कप टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकें।
4- संजू सैमसन
विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को भी आखिरी वनडे मैच में एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। सैमसन ने 6 साल पहले टी20आई क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब वह वनडे टीम में डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि पहले वनडे मैच में उनका डेब्यू तय था, लेकिन उन्हें स्ट्रेन की समस्या हुई थी, जिसके चलते वह मैच फिट नहीं थे और डेब्यू करने से चूक गए। मगर अब यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वह उसे जरुर भुनाना चाहेंगे। संजू को मनीष पांडे की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
5- सूर्यकुमार यादव
तीसरे व आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का भी Team India की प्लेइंग इलेवन में बने रहना लगभग तय लग रहा है। अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में सूर्या ने अच्छी बल्लेबाजी की है और वह 2 मैचों में 84 रन बना चुके हैं। अब ये वनडे सीरीज का आखिरी मैच है और सूर्या इसमें छाप छोड़ना चाहेंगे और सूर्या ने दूसरे वनडे मैच में ये साबित कर दिया है कि ना केवल वह एक आक्रामक बल्लेबाज हैं, बल्कि जरुरत पड़ने पर वह अपनी टीम की जरुरत के अनुसार भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जा सकता है।
6- क्रुणाल पांड्या
आखिरी वनडे मैच में क्रुणाल पांड्या का भी प्लेइंग इलेवन में बने रहना लगभग तय ही है। क्रुणाल ने दूसरे मैच में 35 रन बनाए और अब तक वह दोनों मैचों में मिलाकर 1 ही विकेट चटका सके हैं, लेकिन उन्होंने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की है। ऐसे में आखिरी मैच में क्रुणाल पांड्या गेंद व बल्ले दोनों के साथ ही प्रभावित करने का प्रयास करेंगे।
7-भुवनेश्वर कुमार
स्विंग के सुल्तान भुनेश्वर कुमार को श्रीलंका दौरे पर उपकप्तान के रूप में Team India का हिस्सा हैं। भुवी ने पहले मैच में एक भी विकेट नहीं चटकाया था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 3 विकेट चटकाए। अब आखिरी मैच में भी भुवनेश्वर भारत के लिए विकेट चटकाऊ गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को सस्ते में आउट करना चाहेंगे। वहीं दूसरे मैच में भुवी ने दीपक चाहर के साथ मिलकर 84 रनों की साझेदारी की थी और 19* रन बनाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
8- युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल का भी आखिरी वनडे मैच में Team India की प्लेइंग इलेवन में बने रहना लगभग तय ही है। चहल ने भारत के लिए अब तक खेले गए दोनों ही वनडे मैचों में 3-3 विकेट चटकाए और वह 6 विकेट ले चुके हैं। सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अब वह आखिरी मैच में भी पिच पर मौजूद स्पिनर्स के लिए मदद का इस्तेमाल करते हुए विकेट चटकाऊ गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
9- वरुण चक्रवर्ती
स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को भी आखिरी वनडे मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, क्योंकि Team India सीरीज जीत चुकी है और युवाओं को मौका देना चाहेगी। वरुण को कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ज्यादा चांसेस हैं कि कुलदीप को बेंच पर बैठाया जा सकता है। चक्रवर्ती ने आईपीएल में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए और इंग्लैंड सीरीज के लिए भी चुने जा चुके थे, लेकिन फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते डेब्यू नहीं कर सके। मगर अब उनके पास डेब्यू का मौका है।
10- दीपक चाहर
Team India के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का तीसरे वनडे मैच में बने रहना पूरी तरह से तय है। दीपक ने दूसरे मैच में जिस तरह से भारत को जीत का स्वाद चखाया, उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम ही होगी। पहले दीपक ने 2 विकेट चटकाए और फिर आखिर में जब भारत जीत की सारी उम्मीदें छोड़ चुका था, तब दीपक ने 69 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। दीपक अब तक सीरीज में 4 विकेट चटका चुके हैं।
11- नवदीप सैनी
Team India के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी श्रीलंका दौरे पर खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। सैनी को हार्दिक पांड्या की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। सैनी ने अब तक भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं। सैनी की ताकत उनकी रफ्तार है और यदि वह मिलने वाले मौके को भुना पाते हैं, तो आगामी टी20 विश्व कप में वह जगह बना सकते हैं।