ENG vs IND: मैच जीतने के लिए भारत को करने होंगे आखिरी दिन ये 3 काम, ताकि सीरीज में मिल सके 1-0 की बढ़त

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India-avesh khan

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा नॉटिंघम टेस्ट मैच अब निर्णायक मोड़ पर आ चुका है। पहली पारी में इंग्लैंड को Team India के गेंदबाजों ने 183 पर समेट दिया, तो वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 303 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।

चौथे दिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 14 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें 1 विकेट गंवाकर 52 रन बनाए हैं। अब भारत को मैच के आखिरी दिन जीत हासिल करने के लिए 157 रन बनाने होंगे। ये काम मुश्किल नहीं लग रहा है क्योंकि भारत के हाथ में अभी 9 विकेट हैं, जो इस मैच में भारत के पक्ष में हैं।

मगर इंग्लैंड की गेंदबाजी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको वह 3 काम बताते हैं, जिसे यदि भारत ने किया, तो यकीनन ये मैच जीतकर सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल कर सकेगी।

           Team India को मैच जीतने के लिए करने होंगे 3 काम

1- पहले सेशन में ना गंवाएं विकेट

Team India

209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Team India को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा, जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें 26 रन पर चलता कर दिया। हालांकि फिलहाल क्रीज पर दो अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा 12 (34) व चेतेश्वर पुजारा 12 (13) के स्कोर पर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।

अब इसी के साथ पांचवें दिन की शुरुआत होगी। जहां, भारत के लिए पहला सेशन काफी ज्यादा अहम और मुश्किल होने वाला है, क्योंकि इंग्लिश गेंदबाज भी समझते हैं कि यदि ये दोनों बल्लेबाज पहले ओवर में टिके रहे, तो मैच उनके हाथ से निकल जाएगा। इसलिए वह हर हाल में इन्हें आउट करना चाहेंगे, लेकिन अब यदि Team India को मैच में अपनी पकड़ बनाए रखनी है, तो रोहित और पुजारा को पहले सेशन में विकेट बचाकर बल्लेबाजी करनी होगी।

2- सीनियर्स को समझनी होगी जिम्मेदारी

Team India

विराट एंड कंपनी को अगर नॉटिंघम की जंग जीतनी है तो टीम के सीनियर खिलाड़ियों को अव्वल दर्जे का खेल दिखाना होगा। पहली पारी में हमने देखा था कि रोहित शर्मा सेट होने के बाद अपनी विकेट गंवा बैठे थे, जबकि चेतेश्वर पुजारा औक कप्तान विराट कोहली ने भी सस्ते में अपनी विकेट फेंक दी थी।

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी गैरजिम्मेदाराना रन लगाकर और अपनी विकेट इंग्लैंड को तोहफे में दे दी थी। अब लक्ष्य का पीछा करते हुए इन सभी अनुभवी खिलाड़ियों को बड़ी ही जिम्मेदारी से और मौके की नजाकत को देखते हुए खेल दिखाना होगा। सभी की नजरें, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे व चेतेश्वर पुजारा पर होंगी, क्योंकि तीनों ही बल्लेबाज पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए थे।

3- जरुरत पड़ने पर पंत को दोहरानी होगी ब्रिस्बेन की कहानी

Team India

पांचवें दिन Team India के लिए ऋषभ पंत एक बार फिर से जरुरत पड़ने पर तारनहार की भूमिका निभा सकते हैं। याद कीजिए ब्रिस्बेन टेस्ट जब भारत के सामने 328 रनों का विशाल लक्ष्य था और इस लक्ष्य को हासिल कराने में ऋषभ पंत ने एक अहम किरदार निभा था।

पंत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बहुत ही कठिन हालातों में नंबर-5 पर खेलते हुए मात्र 138 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 89 रन बनाए थे। यह पंत ही थे, जिन्होंने यह नायाब पारी खेल भारत को रोमांचक मुकाबला 3 विकेट और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से जीताने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

पंत ने इससे पहले भी सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में भारत को हार से बचाते हुए 118 गेंदों पर 97 रन की पारी खेली थी और मुकाबले को ड्रॉ कराया था। टीम इंडिया को अगर कल के मैच में ऋषभ पंत की जरुरत पड़ती है, तो फैंस उनसे इसी तरह के करिश्में की उम्मीद करेंगे।

रोहित शर्मा केएल राहुल ऋषभ पंत एनरिक नॉर्टजे इंग्लैंड बनाम भारत