T20 विश्व कप 2021 में ये 3 भारतीय खिलाड़ी जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
Published - 10 Sep 2021, 07:43 PM | Updated - 24 Jul 2025, 06:31 AM

Table of Contents
टी20 विश्व कप का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। आईपीएल 2021 के यूएई लेग के खत्म होते ही 17 अक्टूबर से मेगा इवेंट का आगाज हो जाएगा। Team India इवेंट में अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलने मैदान पर उतरेगी।
सभी क्रिकेट फैंस इवेंट के लिए बेहद उत्साहित हैं। बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, वह पूरी तरह से संतुलित दिख रही है। विश्व स्तरीय बल्लेबाजों के साथ-साथ टीम में शानदार गेंदबाज भी मौजूद हैं।
यूएई में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में भारत के 3 खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की दावेदारी पेश करते नजर आ सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताते हैं।
Team India के 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
1- रोहित शर्मा
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आगामी टी20 विश्व कप में Team India के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं। फॉर्मेट और मैदान कोई भी हो, रोहित जब भी मैदान पर उतरते हैं, उनका एक ही मकसद होता है कि वह टीम को अच्छी शुरुआत दें।
वह इस वक्त अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्मट में हैं। मौजूदा समय में भारत ही नहीं बल्कि सीमित ओवर क्रिकेट में रोहित शर्मा विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की गिनती में आते हैं। वह बड़े मैचों में रन बनाना पसंद करते हैं। 2019 विश्व कप में उन्होंने 6 शतकों के साथ 648 रन बनाए थे और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उनके नाम 4 टी20 शतक दर्ज है।
दुबई में खेले गए आईपीएल 2020 में भी रोहित ने अपनी टीम को खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था। उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं, कि वह टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार होंगे।
2- सूर्यकुमार यादव
मध्य क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को टी20 विश्व कप के लिए Team India में शामिल किया गया है। पूरी उम्मीद है कि उन्हें सभी मैचों में खेलने का मौका मिलेगा और वह टीम के लिए बड़े स्कोर बनाने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगे।
सूर्या भी इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें मौका मिलने में वक्त लगा, लेकिन जब से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है, तब से अब तक किसी भी पारी में निराश नहीं किया है। सूर्या 2018 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और फ्रेंचाइजी को 2 सीजन में ट्रॉफी जिताने में सूर्या का बड़ा योगदान रहा है।
इस बल्लेबाज ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में 145 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाकर टीम को ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सूर्या से टी20 विश्व कप में भी धाकड़ बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी। यदि वह उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में सफल होते हैं, तो वह मेगा इवेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीत सकते हैं।
3. जसप्रीत बुमराह
मौजूदा समय में Team India के लिए गेंदबाजी में सबसे बड़ा हथियार हैं जसप्रीत बुमराह। अपनी सटीक यॉर्कर व स्लोवर गेंदों से विपक्षी टीम के होश उड़ाने वाले बुमराह भी टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते हैं।
आलम यूं है कि जब भी कप्तान कोहली टीम को मुश्किल में देखते हैं, तो वह बुमराह के हाथों में गेंद देते हैं और गेंदबाज भी अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरता है। तेज गेंदबाज ने अब तक भारत के लिए 50 T20I मैचों में 59 विकेट लिए हैं।
वहीं यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में पेसर ने मुंबई इंडियंस के लिए 6.73 की इकोनॉमी रेट के साथ 15 मैचों में 27 विकेट चटकाए थे। भारतीय खेमे को बुमराह से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।