भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा खत्म हो चुका है। पहले एकदिवसीय सीरीज में Team India ने 2-1 से कब्जा जमाया और फिर T20I सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि T20I सीरीज में भारत अपनी ताकत वाली टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर सका, क्योंकि क्रुणाल पांड्या सहित 9 खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गए।
परिणामस्वरूप युवाओं के साथ उतरी शिखर धवन की टीम को दोनों ही मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इन सबके बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे, जिनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा और ना केवल अभी इसके बारे में बात हो रही है, बल्कि काफी वक्त तक उनके खेल की चर्चा होने वाली है।
तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो श्रीलंका दौरे पर हीरो बनकर सामने आए।
Team India के 3 खिलाड़ी बने हीरो
1- सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए श्रीलंका दौरा बल्ले से शानदार रहा। इस दौरे पर उन्होंने T20I क्रिकेट में डेब्यू किया और ये उनके लिए किसी ड्रीम डेब्यू से कम नहीं रहा। उन्होंने सीरीज में काबिल-ए-तारीफ बल्लेबाजी की। सूर्या ने 3 मैचों में 124 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इसके बाद उन्होंने पहले वनडे मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली। इस तरह दौरे पर वह 174 रन बनाने में कामयाब रहे। इसका फल उन्हें इंग्लैंड दौरे पर मौजूद टेस्ट टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल करके मिला। मगर T20I सीरीज के आखिरी दो मैचों में सूर्या नहीं खेल सके, क्योंकि कोविड पॉजिटिव आए क्रुणाल पांड्या के नजदीकी संपर्क में आने के चलते उन्हें क्वारेंटीन में रहना पड़ा।
वहीं अब आगामी टी20 विश्व कप में Team India में शामिल होने के लिए सूर्या ने मजबूत दावेदारी पेश की है। उन्हें मौका मिलना तय लग रहा है।
2- पृथ्वी शॉ
Team India के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए भी श्रीलंका दौरा अच्छा रहा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इस खिलाड़ी ने अपने खेल पर काफी काम किया, जिसका परिणाम साफ देखने को मिला। पहले उन्होंने घरेलू स्तर पर जमकर रन बनाए और फिर IPL 2021 के शुरुआती मैचों में भी उनका बल्ला जमकर बोला।
फिर जब श्रीलंका दौरे पर उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने ODI सीरीज में लाजवाब बल्लेबाजी की। शॉ ने पहले मैच में खेली गई 43 रनों की आतिशी पारी के अलावा सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की और 105 रन बनाने में कामयाब हुए। इसके बाद उन्हें भी इंग्लैंड से बुलावा मिल गया।
लेकिन उनके लिए वनडे डेब्यू मैच बहुत ही निराशाजनक रहा। वह डेब्यू मैच में गोल्डन डक पर अपना विकेट गंवा बैठे और फिर अगले दो मैचों में वह क्रुणाल पांड्या के नजदीकी संपर्क में आने वाले खिलाड़ियों में शुमार रहे और खेलने का मौका नहीं मिल सका।
3- राहुल चाहर
इस लिस्ट में तीसरा नाम Team India के स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर का है। राहुल को तीसरे ODI मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। इस मैच में चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम कर लिए। जिसके बाद उनकी काफी सराहना भी हुई। इसके बाद जब बात आई T20I सीरीज की, तो उन्हें पहले मैच में तो मौका नहीं मिला, लेकिन 9 खिलाड़ियों के सीरीज से बाहर होने के बाद चाहर को प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिली।
यहां भी उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का जलवा दिखाया। दूसरे मैच में वह 1 विकेट निकालने में सफल रहे, तो वहीं तीसरे व आखिरी मैच में भारत की ओर से 3 ही विकेट लिए गए और तीनों ही विकेट राहुल ने अपने खाते में दर्ज किए। इस तरह इस स्पिन गेंदबाज ने अपनी काबिलियत को साबित किया है और अब आगामी टी20 विश्व कप के लिए उन्हें कंसीडर किया जा सकता है, क्योंकि टूर्नामेंट यूएई में खेला जाना है, जहां स्पिनर्स को पिच से मदद मिलती है।