IND vs ENG: दूसरे वनडे मैच में इन 3 बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया

author-image
Shilpi Sharma
New Update
team india-3 changes

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज हो चुका है, और पहले मुकाबले में शानदार जीत के साथ टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज पर खाता खोला है. लेकिन इसी के साथ ही भारत को 2 बड़े झटके भी लगे हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि, भारतीय टीम 26 मार्च को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में कुछ बदलावों के साथ ही मेहमान टीम के खिलाफ उतर सकती है.

आज की इस खास रिपोर्ट में हम उन 3 बदलावों के बारे में बात करेंगे, जो दूसरे वनडे मुकाबले के में देखे जा सकते हैं. कौन से हैं वो 3 बड़े बदलाव, इस रिपोर्ट के जरिए डालते हैं एक नजर...

रोहित शर्मा

team india

इस रिपोर्ट में सबसे पहले बात करते हैं, टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की, जिन्हें बल्लेबाजी के दौरान ही कोहली में बुरी तरह से इंजरी हुई. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शुरूआत के 8वें ओवर की अंतिम गेंद पर चोटिल हो गए थे.

दरअसल मार्क वुड (Mark Wood) की गेंद इतनी रफ्तार में थी कि, हिट मैन उसे सही से पढ़ नहीं सके, और गेंद सीधा उनके कोहनी पर जा लगी. हालांकि चोट लगने के कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा 28 रन बनाकर सस्ते में निपट गए थे. इसके बाद वो फिल्डिंग करने भी नहीं उतरे थे. हालांकि उनकी इंजरी के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, कि दूसरे मुकाबले में रोहित को आराम दिया जाएगा.

ऐसे में शिखर धवन (Dhikhar Dhawan) के साथ टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul) को ओपनिंग के लिए उतारने का फैसला कर सकती है. हालांकि पहले मैच में केएल नंबर पर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे, ऐसे में यदि वो दूसरे मैच में रोहित के बाहर होने के बाद ओपनिंग करते हैं, तो उनकी जगह भारतीय टीम मीडिल आर्डर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उतार सकती है.

श्रेयस अय्यर

publive-image

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बल्ले से तो श्रेयस अय्यर बुरी तरह फेल ही रहे, लेकिन फिल्डिंग के दौरान टीम इंडिया (Team India) के लिए तब बुरी खबर आई जब रोहित के बाद अय्यर चोटिल हो गए. शार्दुल अपने पहले और इंग्लैंड के खिलाफ 8वें ओवर में गेंदबाजी के लिए उतरे, इस दौरान इस ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने बेयरस्टो को डाली.

बेयरस्टो ने शार्दुल की इस गेंद पर एक जोरदार शॉट्स जड़ा, जिसे रोकने के लिए अय्यर आगे बढ़े और बाईं ओर से एक डाइव लगाई, हालांकि गेंद उनके हाथों से छूकर तेज गति से निकल गई. लेकिन इस दौरान श्रेयस अय्यर का कंधा बुरी तरह से इंजर्ड हो गया. और उन्हें दूसरे मुकाबले से बाहर कर दिया गया है.

ऐसे में अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को उतारने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल हाल में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू किया था. आखिरी के 2 मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव ने 44.5 की जबरदस्त औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए कुल 89 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 185.42 का था. ऐसे में अय्यर की जगह कप्तान सूर्यकुमार पर दूसरे वनडे में भरोसा जता सकते हैं.

कुलदीप यादव

publive-image

तीसरा बड़ा बदलाव टीम इंडिया (Team India) में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के तौर पर कर सकती है, इसके पीछे की बड़ी वजह पहले वनडे मैच में उनका खराब प्रदर्शन रहा है. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में गेंदबाजी करने उतरे कुलदीप खाता भी नहीं खोल सके.

कप्तान विराट कोहली ने कुलदीप यादव से कुल 9 ओवर में गेंदबाजी करवाई, लेकिन विकेट लेने के मामले में उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. इस दौरान अंग्रेजी टीम के खिलाफ कुलदीप काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 9 ओवर में 7.60 की इकॉनामी रेट से बल्लेबाजी करते हुए 68 रन दिए है.

कुलदीप के खराब प्रदर्शन के आधार पर यह कहा जा सकता है कि, भारतीय टीम आखिरी मुकाबले में उनकी जगह स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को इंग्लैंड के खिलाफ मौका दे सकती है. भारत की तरफ से चहल ने अब तक 54 मैच खेले हैं, जिसमें 5.21 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 92 विकेट चटकाए हैं.

रोहित शर्मा कुलदीप यादव युजवेंद्र चहल केएल राहुल ऋषभ पंत