3 बदलाव जो आखिरी वनडे मैच में कर सकती है टीम इंडिया, दिग्गज को भी मिल सकता है आराम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team india-Dhawan

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) जारी है. लगातार 2 मैचों में जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. तीसरा मैच 23 जुलाई को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में किसी भी तरीके से श्रीलंका एक मैच जीतकर फजीहत करवाने से बचना चाहेगी.

जबकि भारतीय टीम 3-0 से मेजबान को क्लीन स्वीप करने के इरादे से तीसरे मैच में उतरेगी. लेकिन, तीसरे ODI की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव के साथ भारतीय टीम उतर सकती है. इस खास रिपोर्ट में हम उन्हीं 3 बड़े बदलावों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दिख सकता है.

1. देवदत्त पडिक्कल

Team India

सबसे पहले और बड़े बदलाव की बात करें तो कप्तान शिखर धवन को तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग 11 से बाहर बेंच पर बैठे हुए देखा जा सकता है. भारतीय टीम के नए कप्तान और सलामी बल्लेबाज को शुरूआत के दो मुकाबले में खुद को साबित करने का मौका मिला है. उन्होंने पहले मैच में एक बेहतरीन और जिम्मेदार कप्तानी पारी खेली थी. हालांकि दूसरे मुकाबले में भी वो एक तरफ से टिके हुए थे. लेकिन, एक लंबी पारी खेलने से उस जगह पर चूक गए जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा ज्यादा जरूरत थी.

दूसरे ODI में 38 गेंद का सामना करते हुए धवन ने 29 रन की पारी खेली थी. ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि, तीसरे मुकाबले में कप्तान की जगह देवदत्त पडिक्कल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर आजमाया जा सकता है. आईपीएल में भी उन्हें जबरदस्त फॉर्म में देखा गया था.

खास बात तो ये भी है कि, भारत 2-0 से सीरीज पर जीत दर्ज कर चुका है. ऐसे में आखिरी मुकाबले में टीम मैनेजमेंट बेंच पर बैठे युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को शिखर धवन की जगह टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में डेब्यू करने का मौका दे सकती है. इसकी एक बड़ी वजह आगामी टी20 वर्ल्ड कप भी हो सकता है.

वरुण चक्रवर्ती

publive-image

दूसरे बड़े बदलाव पर नजर दौड़ाएं तो कुलदीप यादव को तीसरे वनडे में मैनेजमेंट बेंच पर बिठा सकता है. श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 2 विकेट लेकर प्रभावी गेंदबाजी की थी. जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ भी हुई थी. फैंस उनके प्रदर्शन से बेहद खुश थे.

इसके बाद उन्हें दूसरे वनडे में भी श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था. लेकिन, 10 ओवर में गेंदबाजी करते हुए वो 1 भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके. इस मैच में उन्होंने टीम इंडिया (Team India) की ओर से 5.50 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 55 रन दिए.

ऐसे में इस तरह की संभावना जताई जा रही है कि, तीसरे ODI मुकाबले में कुलदीप की जगह स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (varun chakravarthy) को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. पिछले कुछ वक्त से वो टीम में तो चुने गए. लेकिन, कभी फिटनेस ने उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया तो कभी इंजरी उनके रास्ते का कांटा बन गई. हालांकि इस बार उन्हें मैनेजमेंट डेब्यू करने का मौका दे सकती है.

कृष्णप्पा गौथम

publive-image

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरे नंबर पर बात करने जा रहे हैं क्रुनाल पांड्या की. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया है. पहले मैच में उन्होंने भारतीय टीम की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए थे. 10 ओवर में 2.60 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया था.

दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 8 ओवर गेंदबाज करते हुए 37 रन लुटाए, लेकिन 1 भी विकेट हासिल नहीं कर सके. लेकिन, बल्ले से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत में 35 रन का योगदान दिया. ऐसे में तीसरे ODI में अब क्रुणाल को बेंच पर बिठाकर ऑलराउंडर खिलाड़ी कृष्णप्पा गौथम (krishnappa gowtham) को आजमाया जा सकता है. अभी तक उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है.

लेकिन, घरेलू स्तर पर उनरा प्रदर्शन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी शानदार रहा है. टीम इंडिया की ओर से उन्हें पहली बार लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए चुना गया है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट तीसरे बड़े बदलाव के तौर पर गौथम को क्रुणाल की जगह डेब्यू करने का मौका दे सकती है.

शिखर धवन कुलदीप यादव देवदत्त पडिक्कल क्रुणाल पांड्या कृष्णप्पा गौथम वरूण चक्रवर्ती भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज 2021