तीसरे दिन टीम इंडिया ने की ये 3 बड़ी गलती, जिसके कारण टूट सकता है चैंपियन बनने का सपना

author-image
Shilpi Sharma
New Update
WTC फाइनल में बने 23 बड़े रिकॉर्ड्स, हारकर भी विराट कोहली ने धोनी को पीछे छोड़ रचा इतिहास

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया (Team India) ने महज 60-70 रनों के बीच 7 विकेट गंवा दिए और ऑलआउट हो गई. पहले दिन का मुकाबला पानी की भेंट चढ़ गया. दूसरे दिन भारत ने दो विकेट खोकर अच्छी शुरूआत की थी. लेकिन, मैच के तीसरे दिन पूरी टीम लड़खड़ा गई. कीवी खिलाड़ी पूरी तरह से भारतीय टीम पर हावी नजर आए. उन्होंने एक के बाद एक सेट बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

इस फाइनल मैच में भारत ने 3 बड़ी गलतियां की, जिसके कारण अब पूरी टीम बैकफुट पर आ चुकी है. पहली पारी में टीम महज 217 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. वहीं अब न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं. इस खास रिपोर्ट में हम आपकों तीसरे दिन भारतीयों की ओर से की गई उन 3 बड़ी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से भारत के चैंपियन बनने का सपना टूट सकता है.

सेट बल्लेबाजों ने नहीं खेली बड़ी पारी

Team India

तीसरे दिन सबसे बड़ी चूक तब हुई जब दूसरे दिन से क्रीज पर सेट हो चुके बल्लेबाज मैदान पर आते ही चलते बने. दूसरे दिन 3 विकेट के नुकसान भारतीय टीम ने 146 रन बनाए थे. क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे तीसरे दिन के लिए टिके हुए थे. ये जोड़ी मैदान पर पूरी तरह से सेट हो चुकी थी. प्रशंसकों को इन दोनों से काफी उम्मीदें जुड़ी थीं.

लेकिन, तीसरे दिन सबसे बड़ी चूक वहां पर हुई जब विराट कोहली जेमिसन की गेंद पर LBW हो गए. तीसरे दिन उनके बल्ले से 1 भी रन नहीं निकला और वो वापस पवेलियन लौट गए. विराट के जाने के बाद अजिंक्य रहाणे क्रीज पर टिके हुए थे और उन पर फैंस की उम्मीदें पूरी तरह से बरकरार थी.

समझदारी के साथ बल्लेबाजी कर रहे उप-कप्तान वहां गलती कर बैठे जहां उन्हें एक बड़ी पारी खेलनी चाहिए थी. क्योंकि क्रीज पर वो पूरी तरह से सेट हो चुके थे. लेकिन, अर्धशतक पूरा करने की कोशिश में उन्होंने नील वैगनर की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा पर शॉट खेला और लैथम को कैच थमा बैठे. ये टीम इंडिया (Team India) का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और एक लंबा स्कोर बनाने से वो चूक गए.

निचले क्रम के खिलाड़ियों से ज्यादा रन नहीं आए

publive-image

तीसरे दिन दूसरी बड़ी गलती भारतीय टीम से उस जगह पर हुई जहां से एक उम्मीद की किरण लोगों को नजर आ रही थी. सेट बल्लेबाजों का विकेट गिरने के बाद निचले क्रम के खिलाड़ियों से लोगों की बहुत ज्यादा आस थी. खासकर ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा. लेकिन, उन्होंने भी उम्मीद पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तीसरे दिन खराब शॉट्स खेलकर वो (पंत) किस तरह से अपना विकेट गंवा बैठे ये हर किसी ने देखा.

निचले क्रम से टीम इंडिया (Team India) काफी रन बटोर सकती थी. लेकिन, स्विंग हो रही गेंद को भी ऋषभ पंत ने शरीर से दूर शॉट्स खेलने का प्रयास किया और स्लिप पर कैच आउट हो गए. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी के लिए उतरे जडेजा के साथ मिलकर उन्होंने 27 गेंद पर 22 रन की तेज पारी खेली. लेकिन, टिक नहीं सके. यदि वो जडेजा का साथ थोड़ी देर तक और दे देते तो शायद स्कोर की कहानी कुछ और होती.

लेकिन, उन्होंने भी शरीर से दूर बल्ला फेंकते हुए स्लिप में कैच आउट हो गए. जडेजा सिर्फ 15 रन, इशांत 4 रन बुमराह बिना खाता खोले. जबकि शमी 4 रन बनाकर नाबाद रहे. तीसरे दिन निचले क्रम से भारतीय टीम को जो रन मिलने की उम्मीद थी. वो प्लान पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ और सभी खिलाड़ी तीसरे दिन पूरी तरह से फेल रहे.

गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली

publive-image

तीसरी बड़ी गलती की बात करें तो भारतीय टीम ऑलआउट होने के बाद जब न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरी तो शुरूआत में कीवी बल्लेबाजों को प्रभावित करने में ज्यादा कामयाब नहीं हो सकी. बल्लेबाजी के दौरान कुछ खास ना करने के बाद भारतीय गेंदबाजों को जिस तरह से टीम को शुरूआत देने की जरूरत थी, उसमें वो पूरी तरह से विफल साबित हुई.

पहला विकेट रविचंद्रन अश्विन के खाते में तब गया जब कीवी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पूरी तरह से सेट हो चुके थे. यॉर्कर किंग कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह से दर्शकों को एक अच्छी शुरूआत मिलने की उम्मीद थी. लेकिन, इस मामले में भी वो पूरी तरह से फेल नजर आए. जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. 11 ओवर में सबसे ज्यादा 34 रन उन्होंने ही दिए.

यदि शुरूआत में भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल होते तो डेवोन कॉनवे 53 रन की पारी से पहले ही पवेलियन लौट गए होते. टीम इंडिया (Team India) की ये तीसरी और सबसे बड़ी गलती रही. जो भारी भी पड़ सकती है.

अंजिक्य रहाणे विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट 2021