टीम इंडिया (Team India) के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने वाली है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत मेगा टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेगा। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी तैयारियों में लगे हुए हैं। जहां ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाने का सुनहरा मौका मिला है, वहीं इस बीच टीम के 29 साल के खिलाड़ी के करियर पर तलवार लटकती नजर आ रही है। क्योंकि इस खिलाड़ी को पिछले कई समय से टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं दी जा रही है।
Team India के इस खिलाड़ी का खत्म हुआ करियर
जब से पूर्व धाकड़ खिलाड़ी अजित अगकर को मुख्य चयनकर्ता का पद सौंपा गया है, तब से कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है। पिछले कुछ महीनों में रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है। इसी बीच 29 वर्षीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने भी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला मैच खेला।
वेस्टइंडीज दौरे के दौरान उन्होंने डेब्यू किया और धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि मुकेश कुमार टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ी बन सकते हैं। लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने मुकेश कुमार को एशियन गेम्स, एशिया कप जैसे टूर्नामेंट से बाहर कर उनका करियर खतरे में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
वेस्टइंडीज के खिलाफ बने थे आखिरी बार Team India का हिस्सा
दरअसल, मुकेश कुमार को आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में देखा गया था। इसके बाद उन्हें ना तो वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनाया गया और ना ही एशिया कप 2023 का। इसके अलावा मुकेश कुमार को एशियन गेम्स 2023 के लिए भी नहीं चुना गया। इसके बाद से मुकेश कुमार का क्रिकेट करियर लगभग खत्म माना जा रहा है। उन्होंने एक टेस्ट मैच में दो विकेट हासिल की है, जबकि तीन वनडे मुकाबले में उनके नाम चार विकेट है। 5 टी20 मुकाबलों में मुकेश कुमार ने तीन विकेट झटकाई है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर