2007 में इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने भारत को बनाया था चैंपियन, अब 2022 में भी आयेंगे नजर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
2007 में इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने भारत को बनाया था चैंपियन, अब 2022 में भी आयेंगे नजर

टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 विश्व कप 2022 खेलने जा रही है. जो कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिला है. जबकि कई खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के चलते टी20 विश्व कप खेलने का सपना अधूरा रह गया.

वहीं दिलचस्प बात यह है कि टी20 विश्व कप 2022 में 2 भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी है जो साल 2007 में चैंपियन टीम का हिस्सा थे और इस टी20 विश्व कप में खेलने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन है वो धुरंधर खिलाड़ी?

1. दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल के 15वें सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी और खींचा था. उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए फिनिशर की भूमिका निभाई. उन्होंने आईपीएल में 14 मैचों में लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 57 की शनदार औसत से 284 रन बनाए.

37 साल के कार्तिक को शानदार बल्लेबाजी करने के लिए दोबारा टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने का मौका मिला है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है. इससे पहले वो साल 2007 में चैपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने साल 2007 में 4 मैच खेले. कार्तिक ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 रनो बनाए. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कार्तिक बिना खाता खोले ही पवैलियन लौटना पड़ा.

2. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस साल टी20 विश्व कप 2022 में लीड करने जा रहे हैं. ऐसे में उनके कंधों पर सलामी बल्लेबाज के साथ-साथ कप्तानी की भी बड़ी जिम्मेदारी होगी.ऐसे में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा, क्योंकि पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में भारत खराब प्रदर्शन के चलते बाहर हो होना पड़ा था, लेकिन रोहित शर्मा टी20 विश्व कप जीतकर फैंस को स्पेशल गिफ्ट देना चाहेंगे.

वहीं दिलचस्प बात यह है कि हिटमैन साल 2007 में चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 4 मैचों खेले. जहां उन्हें 3 मैचों में बल्लेबाजी करने को मिली. साल 2007 में रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 50 रन बनाए थे. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 और पाकिस्तान के खिलाफ 30 रनों की नाबाद पारी खेली थी. ऐसा ही कुछ ही करिश्मा हिटमैन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर करना चाहेंगे.

team india Rohit Sharma Dinesh Karthik T20 World cup 2007 T20 World Cup 2022