ऑस्ट्रेलिया से 9 भारतीय खिलाड़ी रवाना हुए न्यूज़ीलैंड, 7 वापिस लौटेंगे भारत और 2 ले सकते हैं संन्यास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India - Hardik Pandya - Sanju Samson- Dinesh Karthik

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया (Team India) के ट्रॉफी जीतने का सपना बुरी तरह टूटा है। सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल कर ली। वहीं भारतीय टीम को विश्वकप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। इस दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने विश्वकप टीम के 9 खिलाड़ियों को जगह दी है।

जिसके बाद अब यह खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे, जबकि बाकी के 9 खिलाड़ी भारत वापिस लौटेंगे। वापिस लौटने वाले खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तो आइए ऐसे में जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.....

इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद Team India के ये दो खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

Dinesh Karthik

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा था। टीम के कुछ खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते नजर आए तो कुछ बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए। लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे रहे जो टीम के लिए बोझ साबित हुए। जिसके बाद अब यह तय है कि ये  खिलाड़ी दोबारा भारत की टी20 क्रिकेट में दिखाई नहीं देंगे। हम बात कर रहे हैं दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन की। ये दोनों खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट बुरी तरह से फ्लॉप हुए। दिनेश को 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही अनदेखा किया जा रहा था। लेकिन आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उनकी टीम इंडिया में फिनिशर के तौर पर वापसी हुई।

मगर वह इस साल टूर्नामेंट (T20 WC 2022) में इस भूमिका को निभाने में फेल हुए। जिसके बाद उन्हें कप्तान ने आखिरी मुकाबलों में बेंच पर ही बैठाया। वहीं भारतीय टीम चयनकर्ताओं ने उन्हें न्यूजीलैंड दौरे का भी हिस्सा नही बनाया। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि वह अब टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। वहीं अश्विन इस साल टूर्नामेंट में बिल्कुल भी असरदार साबित नही हुए। जिसके बाद यह कयास लग रहे हैं कि भी अब टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सके हैं।

T20 WC 2022 टीम के ये 9 खिलाड़ी होंगे न्यूजीलैंड के लिए रवाना

Hardik Pandya - Team india Captain

वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम के 9 खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होने वाले हैं। इस दौरे के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। रोहित की गैरमौजूदगी में टी20 में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है, जबकि वनडे में शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। हार्दिक के अलावा दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, युज़वेंद्र चहल, अरक्षदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार को न्यूजीलैंड दौरे का हिस्सा बनाया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए Team India:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।

वनडे सीरीज के लिए Team India

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।

Rohit Sharma indian cricket team rishabh pant T20 World Cup 2022